Damoh Digvijay Singh:दिग्विजय सिंह बोले,सरकार बनीं तो ऐसे नेता 6 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

damoh-digvijay-singh-dal-badal-kanoon,एमपी में एक बार फिर दल बदल पर दिग्विजय सिंह damoh-digvijay-singh-dal-badal-kanoon का बयान सामने आया है।

Damoh Digvijay Singh:दिग्विजय सिंह बोले,सरकार बनीं तो ऐसे नेता 6 साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव!

दमोह। एमपी में एक बार फिर दल -बदल पर दिग्विजय सिंह (damoh-digvijay-singh-dal-badal-kanoon) का बयान सामने आया है। दल बदल कानून पर बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी तो इसपर पर बदलाव करेंगे।

BJP Minister Arvind Bhadoria बोले, कांग्रेस में 40 दूल्हे हैं पर दिख नहीं रही दुल्हन

[caption id="attachment_209389" align="alignnone" width="1018"]damoh-digvijay-singh damoh-digvijay-singh[/caption]

2018 के चुनाव को लेकर कही बात
वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2018 में जनता ने कांग्रेस को मौका दिया था,लेकिन 15 महीनों में ही सरकार गिर गई। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को खरीद लिया गया जिस कारण से बीजेपी को सत्ता में वापसी का मौका मिल गया।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-15-at-9.35.39-AM-1.mp4"][/video]

कोई पद भी नहीं दिया जाए...
दल बदल कानून को दिग्विजय सिंह ने कहा है हमारी केंद्र में सरकार बनी तो इस पर सख्त कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर ऐसा कानून बनाने पर विचार होगा जिससे कोई भी पार्टी बदलता है तो उसे छह वर्षों तक चुनाव लड़ने के अयोग्य माना जाए साथ ही उसे कोई पद भी नहीं दिया जाए।

Digvijaya Singh ने कहा सीएम बनने के लिए बीजेपी के 7 लोग सिलवाए हुए हैं सूट, लेकिन शपथ लेंगे कमलनाथ

[caption id="attachment_207978" align="alignnone" width="1095"]digvijay-singh-news digvijay-singh-news[/caption]

वचन पत्र का पालन किया...
दमोह जिले के हटा में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी 15 माह की सरकार ने किसानों के हित में कार्य किया । बिजली बिल, कर्जमाफी जैसे काम कर हमने वचन पत्र का पालन किया।

MP Hospital Mock Drill: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अस्पतालों में ये है तैयारियां,इतने हजार बेड है उपलब्ध

[caption id="attachment_207162" align="alignnone" width="1114"]jyotiraditya-scindia jyotiraditya-scindia[/caption]

जवाब मिल जाएगा...
उधर दिग्विजय सिंह मुसलमानों की जनसंख्या में दिए गए बयान पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पलटवार किया। सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा कि दिग्विजय सिंह जी आप कितना भी छिपा लें, लेकिन धर्म के नाम पर भय का माहौल बनाने व तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस का बार-बार स्वरूप सामने आ ही जाता है। मध्यप्रदेश की जनता आपके सनातन धर्म का अपमान व देश-विरोधी विचारों को अच्छे से समझती है। आपको जनता द्वारा इसका जवाब मिल जाएगा।

damoh-digvijay-singh-dal-badal-kanoon-statement-news-today

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article