Damoh by-election: कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवार के नाम का ऐलान, कमलनाथ दो नामों के पैनल के साथ पहुंचे दिल्ली

Damoh by-election: कांग्रेस आज कर सकती है उम्मीदवार के नाम का ऐलान, कमलनाथ दो नामों के पैनल के साथ पहुंचे दिल्ली

Damoh by-election

भोपाल। काग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट दमोह विधानसभा में 17 अप्रैल को उपचुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कमर कस ली है। भाजपा के तरफ से पहले से ही तय है कि राहुल लोधी इस सीट उम्मीदवार होंगे वहीं कांग्रेस के तरफ से आज उम्मीदवार का ऐलान किया जा सकता है। पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर हुई बैठक में इस सीट के लिए दो नाम फाइनल किए गए हैं। जिसे लेकर कमलनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं।

आज किया जाएगा ऐलान

बतादें कि शुक्रवार की सुबह कमलनाथ के आवास पर हुए बैठक में दो नामों को तय किया गया था, जिसे लेकर कमलनाथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहां एआईसीसी के सामने इन दो नामों को रखा जाएगा। AICC के मुहर के बाद, पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान आज कर सकती है।

बैठक पर सज्जन सिंह वर्मा ने क्या कहा

भोपाल में हुए बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था कि उम्मीदवार के चयन के लिए मंथन हो गया और दो नामों के पैनल को तैयार भी कर लिया गया है। AICC के मुहर के बाद शनिवार को इसका ऐलान किया जा सकता है। वर्मा ने आगे कहा कि हम उपचुनाव में राहुल लोधी के दल बदलने को भी बड़ा मुद्दा बनाएंगे। कार्यकर्ता लोधी के दल बदलने से नाराज हैं। इसलिए पार्टी इस मुद्दे के साथ और भी कई मुद्दों पर चुनाव में जाएगी।

भाजपा चुवाव की तैयारी में पहले से ही लगी हुई है

वहीं, भाजपा चुनाव की तैयारी में पहले से ही लगी हुई है। शिवराज सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने बहुत पहले से ही मंडल स्तर पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। हम चुनाव में जीत के इरादे के साथ ही उतरेंगे। बतादें कि भाजपा ने दमोह उप चुनाव की तैयारी पहले से ही कर दी थी इसी कारण से दमोह में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई थी। सरकार ने बजट में इसका प्रावधान किया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password