दमोह। प्रदेश के दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। इसको लेकर दोनों पार्टियों ने प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता समेत समस्त कार्यकर्ता पूरी दमखम के साथ वोटर्स को लुभाने में जुट गए हैं। आज पीसीसी चीफ कमलनाथ भी दमोह पहुंचे हैं। वहीं शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेता पहले ही सभाएं कर चके हैं। इसी बीच भाजपा की मलैया परिवार की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थीं। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कर दिया है कि यह चुनाव मलैया परिवार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। साथ ही शर्मा ने मलैया परिवार की पार्टी के साथ नाराजगी की खबरों का खंडन भी किया है।
वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी के सीनियर लीडर जयंत मलैया और सिद्धार्थ मलैया भी भाजपा की जीत के लिए जुट गए हैं। शर्मा ने दावा किया है दमोह के हर बूथ पर भाजपा की जीत होगी। गौरतलब है कि भाजपा ने राहुल लोधी के नाम पर औपचारिक मुहर भी लगा दी है। हालांकि राहुल को भाजपा की तरफ से टिकट दिया जाना पहले से ही तय था। बता दें 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतदान की गणना होगी। 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा। 30 मार्च तक नामांकन भरे जा सकेंगे। बता दें कि हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने 2 लोकसभा और 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
कमलनाथ ने भाजपा पर बोला हमला…
गौरतलब है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ भी आज दमोह पहुंचे हैं। कमलनाथ ने शराब को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “शिवराज जी बातें भले नशाबंदी, शराबबंदी की ख़ूब करें लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है? शिवराज जी की सरकार ने अब फ़ैसला लिया है कि बार संचालक अब मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, प्रदेश में होटल अब बार के अलावा परिसर में भी शराब परोस सकेंगे” कमलनाथ ने आगे कहा कि “रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे। शराबबंदी- नशाबंदी की बात सिर्फ़ जुमला बन कर रह गयी है , इन फ़ैसलों से शिवराज सरकार का शराब प्रेम जगज़ाहिर हो रहा है?” बता दें कि कुछ ही महीने पहले प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भी कांग्रेस ने सरकार की काफी आलोचना की थी। अब नए नियमों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर शिवराज सिंह पर निशाना साधा है।