दमोह। जिले मेें विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इसको लेकर सियासी Damoh By Election Uma Bharti घमासान मचा हुआ है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह आज दमोह में प्रचार किया। सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव मौजूद थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहले से ही दमोह में डटे हुए हैं। अब सीएम शिवराज सिंह के बाद आज पूर्व सीएम उमा भारती भी प्रचार करने पहुंची।
बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी
दमोह उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज दमोह में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दमोह में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी। उमा ने कहा कि बीजेपी पर जनता भरोसा जता रही है। उमा भारती ने कहा कि दमोह में माहौल बीजेपी के पक्ष में है। इसलिए हम दमोह में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व सीएम उमा भारती बुंदेलखंड अंचल से ही आती है और दमोह जिले में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। यही वजह है कि अब उमा भारती भी दमोह में प्रचार करेगी।
आज दमोह के इमलियाघाट में पूर्व मुख्यमंत्री दीदी सुश्री @umasribharti, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री @prahladspatel, कैबिनेट मंत्री श्री PradhumanGwl, श्री @Officeof_Lodhi, श्री @dharmendra_st, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव समेत साथियों के साथ आमसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/hFB84fMywI
— VD Sharma (@vdsharmabjp) April 8, 2021
भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला…
बता दें कि यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। दोनों ही पार्टियां यहां अपना पूरा जोर लगाने में जुटीं हैं। जहां भाजपा ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दो मंत्रियों को प्रभार सौंप रखा है। तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने दर्जनों विधायक इस सीट पर उतार रखे हैं। अब सीएम शिवराज सिंह भी यहां अपने प्रत्याशी राहुल लोधी के लिए समर्थन जुटाएंगे। बता दें कि दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव किया जाना है और 2 मई को नतीजे आएंगे।