दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा में उपचुनाव Damoh By election 2021 के लिए पिछले एक महीने से चल रहा शोरगुल खत्म होने के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनावी प्रचार आज शाम 7 बजे से थम जाएगा, लेकिन पांच लोग डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे।
बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कई दिनों से दिग्गज यहां डेरा जमाए हुए थे। दमोह में 17 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 2 मई को नतीजे आएंगे। बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी और कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के बीच मुकाबला है।
कोरोना से संक्रमित न हो सकें
उधर दमोह में कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनकी बेटी पारुल टंडन ने एक वीडियो जारी कर इस बात जानकारी दी है और उपचुनाव में खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी पारुल टंडन का कहना है कि उनके पिता और कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए उन्हें सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है। ताकि अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित न हो सकें।
कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन के साथ मौजूद थे पूर्व सीएम
गौरतलब है कि बुधवार को यहां पीसीसी चीफ कमलनाथ भी पहुंचे थे। कमलनाथ यहां अपने प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। कमलनाथ के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता अरुण यादव भी मौजूद थे। अब ये देखना होगा कि कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन कोरोना पॉजिटिव हो चुके है तो कहीं ये संक्रमण पूर्व सीएम कमलनाथ तक तो नहीं पहुंचा। क्योकि पूर्व सीएम कमलनाथ बुधवार को कांग्रेसी प्रत्याशी अजय टंडन के साथ ही मौजूद थे।