Damoh By-election 2021 : दमोह उपचुनाव के लिए 37 लोगों ने भरा था नामांकन, कितने प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव, आज होगा फैसला

दमोह। दमोह उपचुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में Damoh By-election 2021 रहेंगे आज इसका फैसला हो जाएगा। आज नाम वापसी की आखिरी तारीख है। प्रत्याशी के तौर पर 37 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें से चार लोगों का नामांकन निरस्त हो गया। कुल 33 उम्मीदवार अब भी मैदान में हैं। आज तय हो जाएगा कि बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
17 अप्रैल को मतदान होगा
बीजेपी-कांग्रेस के बीच टक्कर चल रही है आने वाली 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे। जिसमें तय हो जाएगा कि दमोह की सीट किसके हाथ में होगी। उपचुनाव में कांग्रेस ने अजय टंडन और बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार बनाया। गौरतलब है कि दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे से खाली हुई थी। राहुल सिंह लोधी इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिससे दमोह सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
17 अप्रैल Damoh By-Election 2021 को उप चुनाव है। चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे चुनाव प्रचार तेजी से बढ़ रहा है। चुनाव प्रचार में अब दोनों प्रमुख प्रत्याशी के प्रचार में परिवार वाले भी शामिल हो गए है और अपनों की जीत के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहीं है।
चुनाव प्रचार में उतर गई बहनें
बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की बहनें भी उनके चुनाव प्रचार में उतर गई हैं। राहुल की बड़ी बहन रितु लोधी ने बंसल न्यूज के खास बातचीत में उनसे जुड़ी कई बातें शेयर की। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया।
घर-घर जाकर प्रचार कर रही
दमोह के दंगल में प्रत्याशियों के परिवार के सदस्य भी जमकर प्रचार में पसीना बहा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी अमेरिका से उनके प्रचार के लिए दमोह पहुंची है। एक बेटी लखनऊ से अपने पिता का प्रचार करने के लिए दमोह आई है। बताया जा रहा है कि एक बेटी के पास सोशल मीडिया कैपेंन का जिम्मा है तो दूसरी बेटी घर-घर जाकर प्रचार कर रही।
2 मई को नतीजा आएगा
बता दें कि दमोह सीट पर 17 अप्रैल को दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को मतदान की गणना होगी। विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए चुनाव आयोग ने बताया था कि 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजा आएगा। दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सभी प्रत्याशी 30 मार्च तक नामांकन भर चुके है।