Damayanti Soni: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सीएम हाउस में पहला जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया. प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में नागरिक जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने सीएम साय से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का तत्परता के साथ निराकरण करने की बात कही. वहीं इस जनदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पहली जेसीबी वुमेन भी पहुंचीं.
राजनांदगांव की हैं 61 साल की दमयंती
आपको बता दें कि दमयंती सोनी 61 साल की हैं और राजनांदगांव की रहने वाली हैं. दमयंती प्रदेश की पहली ऐसी महिला हैं, जो जेसीबी चलाती हैं. दमयंती फर्राटे से जेसीबी चलाना जानती हैं. इसके चलते उन्हें देशभर के एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाता है. उन्हें अब जापान के एक्सपो में शामिल होने के लिए बुलाया जा रहा है. लेकिन कुछ आर्थिक दिक्कतों की वजह से दमयंती एक्सपो में शामिल नहीं हो पा रही हैं.
आप सामान पैक कर लिजिए- सीएम
इसको लेकर वह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर अपनी दिक्कत उनके समक्ष रखीं. सीएम साय ने उन्हें जापान भेजने के लिए आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि आप प्रदेश का नाम देशभर में रोशन कर रही हैं. आप सामान पैक कर लिजिए, आपको सरकार जापान भेजेगी. दमयंती ने बताया कि सीएम से मुलाकात कर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
आप प्रदेश की महिलाओं के लिए रोलमॉडल- सीएम
उन्होंने बताया कि साल 2012 में पति के निधन के बाद से वे जेसीबी चला रही हैं. उन्होंने देशभर में कई एक्सपो में हिस्सा लिया है. इसके साथ हीअनेक कंपनियों के साथ इस संबंध में काम भी कर रही हैं. 61 साल की दमयंती ने कहा कि वह अगले 4 सालों तक वे जेसीबी चलाती रहेंगी.
सीएम ने दमयंती की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप प्रदेश की महिलाओं के लिए रोलमॉडल हैं. जनदर्शन के माध्यम से आपसे मुलाकात हुई है. आप ऐसे ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते रहिए.