Chhatarpur Dalit Sarpanch: मध्य प्रदेश के छतरपुर से महिला सरपंच से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां गांव के ही लोगों ने महिला सरपंच और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला (Chhatarpur Dalit Sarpanch) दर्ज कर लिया है। बता दें कि ये मामला खजुराहा थाना क्षेत्र के अकौना गांव का है।
छतरपुर: घर में घुसकर महिला सरपंच से मारपीट , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , पीड़ित ने खजुराहो थाने में न्याय की लगाई गुहार #Chhatarpur #femalesarpanch #assault #videoviral #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/87YQajfqwD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 3, 2024
घर में घुसकर की मारपीट
बता दें कि गांव (Chhatarpur Dalit Sarpanch) के दबंगों ने दलित महिला सरपंच के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद महिला सरपंच के पति ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उमा अहिरवार ग्राम पंचायत अकौना की सरपंच हैं। जब वे घर के किचन में खाना बना रही थीं, तब गांव का अमित सिंह परिहार घर के अंदर घुस आया।
भोपाल में बच्ची ने दिखाई बहादुरी: 10 साल की मासूम को उठाकर ले जा रहा था युवक, आंखे नोंचकर भागी बच्ची
क्यों की मारपीट?
महिला सरपंच (Chhatarpur Dalit Sarpanch) के पति के मुताबिक आरोपी अमित सिंह परिहार घर में घुसकर कहने लगा कि तुम गांव की किस बात की सरपंच हो। हमारे दरवाजे से आम रास्ता जाने को ठीक नहीं करवाते हो। इस बात को लेकर कहा- सुना इतनी बढ़ गई कि उसने मारपीट कर दी।
बच्चों ने किया बचाव
महिला सरपंच (Chhatarpur Dalit Sarpanch) ने बताया कि उनके साथ मारपीट की आवाज सुनकर उनके बच्चे भी वहां पहुंच गए। बच्चों ने अपने माता-पिता को छुड़वाया।
जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित महिला (Chhatarpur Dalit Sarpanch) और उसके पति ने बताया कि आरोपी अमित सिंह परिहार ने दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।