Advertisment

Dal Makhani Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी का स्वाद अब लें घर बैठे, इस रेसिपी को करें फॉलो

दाल मखनी का स्वाद जिसने भी चखा होगा वो उसकी तारीफ किए बिना शायद ही रहा होदाल की कई वैराइटीज़ काफी फेमस हैं

author-image
Bansal news
Dal Makhani Recipe: रेस्टोरेंट स्टाइल दाल मखनी का स्वाद अब लें घर बैठे, इस रेसिपी को करें फॉलो

Dal Makhani Recipe: दाल मखनी का स्वाद जिसने भी चखा होगा वो उसकी तारीफ किए बिना शायद ही रहा हो। वैसे तो दाल की कई वैराइटीज़ काफी फेमस हैं, लेकिन जब बात दाल मखनी की आती है तो उसके पसंद करने वालों की कमी नहीं रहती है। दाल के ऊपर की मक्खन मुंह में पानी लाने के लिए काफी होता है।  हम सभी ने होटल या रेस्टोरेंट में कई बार दाल मखनी का स्वाद लिया होगा। तो आइये आज घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा दाल मखनी घर पर ही बनाएं-

Advertisment

बनाने के लिए सामग्री

राजमा

चना दाल

उड़द दाल साबुत

मलाई

दूध

बटर

टमाटर बारीक कटे

प्याज (बारीक कटी हुई)

हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

लाल मिर्च पाउडर

हल्दी, लौंग,जीरा, कसूरी मेथी

अदरक-लहसुन पेस्ट

हींग

गरम मसाला

धनिया पाउडर

कश्मीरी लाल मिर्च

अमचूर – 1/2 टी स्पून

तेल

नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

दाल मखनी बनाने के लिए सबसे पहले उड़द दाल, चना दाल और राजमा को लें

अब अच्छे से साफ कर 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

इसके बाद दाल और राजमा को अच्छे से धो लें। अब एक प्रेशर कुकर लें और उसमें दालें और राजमा डाल दें।

इसमें 4 कप पानी मिला दें, फिर हल्दी, दूध, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर कुकर का ढक्कन लगा दें।

इसके बाद मीडियम आंच पर गैस चालू कर कुकर में 5 से 6 सीटी आने दें।

जब सीटियां आ जाएं तो गैस बंद कर दें और कुकर का प्रेशर खत्म होने का इंतजार करें।

Advertisment

कुकर का प्रेशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलें और दाल को करछी की मदद से अच्छी तरह से मिला दें।

अब एक कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।

जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें लौंग, जीरा और हींग डालकर भून लें।

अब इसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डाल दें और सभी को अच्छे से भूनें।

फिर इस मिश्रण में प्याज और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें।

जब प्याज नरम हो जाएं तो उसमें टमाटर डाल दें और चार से पांच मिनट तक इन्हें ढककर पकने दें।

Advertisment

इसके बाद दाल में कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और अमचूर डालकर मिक्स कर दें।

दाल अगर गाढ़ी लगे तो उसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं।

इसके बाद दाल को अच्छे से मिलाकर लगभग 5 मिनट तक उबलने दें, उसके बाद गैस की फ्लेम बंद कर दें।

अब दाल में ऊपर से बटर, मलाई, कसूरी मेथी और कटी हुई धनिया पत्ती डालकर सजा दें।

Advertisment

डिनर के लिए आपकी स्वादिष्ट दाल मखनी बनकर तैयार हो गई है।

अब आप इसे नान, पराठा, रोटी या फिर चावल के साथखा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

​MP Gwalior News: किसान उत्पादक से बन रहे उद्यमी: राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Railway Jobs 2023: इंडियन रेलवे में इंजीनियर के लिए पदों पर आवेदन करने के आज है अंतिम तारीख, इस लिंक से करें आवेदन

Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

MP Weather Update: सूखा बीता सावन! बढ़ी टेंशन, सितंबर की शुरूआत हो सकती है बारिश के साथ

Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्‍या है रहस्य?

Dal Makhani Recipe, Dal Makhani, Food, Food Recipe दाल मखनी

food Dal Makhani Dal Makhani Recipe Food Recipe दाल मखनी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें