डाइकिन ने रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में खोला सेंट्रल इंडिया का पहला center of excellence

डाइकिन ने रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में खोला सेंट्रल इंडिया का पहला center of excellence daikin opens central indias first center of excellence at rabindranath tagore university vkj

डाइकिन ने रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में खोला सेंट्रल इंडिया का पहला center of excellence

देश की नामी कंपनी डाइकिन अपने उत्पादों के माध्यम से उपभोक्ता सेवा के लिए हमेशा समर्पित रही है। डाइकिन कंपनी हमेशा समाज को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने में अपना योगदान निभाती आई है। डायकिन लंबे समय से अपने डीलरों और उपभोक्ताओं का विश्वास पात्र रहा है। आज यानी 3 मार्च को डायकिन द्वारा इंडस्ट्रीज और एकेडमी में कॉलोनाइजेशन के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ​स्थित रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में एयरकडीशनर और रेफ्रिजरेटर से संबंधित प्रोडक्ट्स के बारे में जिसमें सर्विस, मेंटेनेंस का कौशल प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया।

publive-image

सेंटर का शुभारंभ दिल्ली से आए डायकिन कंपनी के डायरेक्टर कुलदीपक वीरमानी, रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वाइस चांसलर डॉ ब्रह्म्प्रकाश पीठीया, यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ विजय सिंह, प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता, वाइस प्रिंसिपल डॉ विनय यादव, एचओडी राहुल कुमार ​सिंह और प्रोफेसर मनीष सिंह भारती ने किया। कार्यक्रम में आरएनटीयू व डाइकिन के कार्यों को दर्शाता हुआ वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम में डॉ विनय यादव, डॉ राहुल सिंह, विभागाध्यक्ष इंजीनियरिंग विभाग, प्रो. मनीष सिंह भारती सहित बड़ी संख्या में फैकल्टी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

कुलदीपक विरमानी ने कहा कि डाइकिन एयरकंडीशनिंग की विश्व में अग्रणी कंपनी है। एयर कंडीशनिंग उद्योग में सर्विस व मेंटेनेंस के लिए दक्ष वर्कफोर्स की कमी है। इसी उद्देश्य से 2016 से देश भर में डाइकिन के उत्कृष्ट केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। कौशल युक्त विद्यार्थियों को तैयार करना राष्ट्र निर्माण का भी कार्य है। वही यूनिवर्सिटी के पीआरओ चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार कौशल व वोकेशनल पाठ्यक्रमों पर फोकस करता रहा है। डाइकिन का यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनिंग से संबंधित है। आधुनिक उपकरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।

publive-image

स्टूडेंट्स का किया जाएगा स्किल डेवलपमेंट

डायकिन कंपनी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में खोले गए सेंटर में यूनिवर्सिटी के छात्रों को स्किल किया जाएगा। कंपनी द्वारा बच्चों को अपने प्रोडक्ट्स की ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी के ट्रेनर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे center of excellence में बच्चे अपने हाथों से कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

publive-image

देश का 19वां सेंटर

डायकिन कंपनी द्वारा रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में खोला गया यह सेंटर सेंट्रल इंडिया का पहला सेंटर है जबकि देश का 19वां सेंटर है। डायकिन युवाओं के कौशल विकास को लेकर कई तरह की योजना लेकर आई है। पारंपरिक पढ़ाई के साथ अगर युवाओं का कौशल विकास न किया जाए तो नौकरी या रोजगार में परेशानियां सामने आती हैं। डायकिन के इस प्रयास से अब युवाओं को नौकरी मिलने में भी आसानी होगी साथ ही बच्चों को प्लेसमेंट के अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article