दादा गुरु भईयाजी सरकार साढ़े तीन साल से ज्यादा समय से निराहार हैं …वो सिर्फ नर्मदा के जल पर ही निर्भर करते हैं …लेकिन उनकी उर्जा इतनी है कि वो ना केवल रोज तीस से पैतीस किलोमीटर चलते हैं बल्कि इस दौरान भी नर्मदा के घाटों पर दौड़ भी लगाते हैं …उनकी इसी उर्जा का रहस्य जानने उन पर शोध किया जा रहा है