Dabur पहली बार ₹1 ट्रिलियन पर पहुंची, मार्केट कैप के एलीट क्लब में हुई शामिल -

Dabur पहली बार ₹1 ट्रिलियन पर पहुंची, मार्केट कैप के एलीट क्लब में हुई शामिल

मुंबई। डाबर इंडिया लिमिटेड गुरुवार को ur 1 ट्रिलियन मार्केट कैप के एलीट क्लब में शामिल हो गया, जिसके शेयर ने एक ताजा रिकॉर्ड की ऊंचाई हासिल की। शेयरों पर आधारित संवेदी में बस ₹ बीएसई में 572.85, ऊपर 2.23%। डाबर के बाजार पूंजी थी ₹ 1.01 खरब।

कंपनी ने 7 मार्च को अपनी मार्च की तिमाही घोषित की। पिछले साल के कमजोर आधार के कारण मजबूत कमाई की उम्मीद है। विश्लेषकों का कहना है कि हेल्थ सप्लीमेंट, ओवर-द-काउंटर और एथिकल, ओरल केयर और जूस ग्रोथ ट्रेंड देखने लायक थे।

यह रहा डाबर का इतहास

1884 में बर्मन परिवार ने जब एक छोटी आयुर्वेदिक दवा कंपनी के रूप में शुरुआत की थी तो 125 साल बाद यह नंबर वन कंपनी बन जाएगी किसी ने सोचा नहीं होगा। कोलकाता के बर्मन परिवार की कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अब पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया है। आयुर्वेदिक व प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में 125 साल की हो गई इस कंपनी का अब कोई सानी नहीं है। आज वह देश का हर्बल और नेचुरल प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी पेशेवर कंपनी बन गई है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password