असम DA Hike In Assam Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिवाली से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों / अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी है।
महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई से प्रभावी
आपको बताते चलें कि, मंहगाई भत्ते की दर यह एक जुलाई 2022 से ही प्रभावी होगी।
1 जुलाई, 2022 से राज्य सरकार के कर्मचारियों / अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ते की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2022
होमगार्ड्स की बढ़ी सैलरी
आपको बताते चलें कि, राज्य के होमगार्ड्स के लिए भी दिवाली पर सरकार ने गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने होमगार्ड के दैनिक ड्यूटी भत्ते 300 रुपये से बढ़ाकर 767 रुपये कर दिया है. राज्य सरकार ने यह जानकारी एक अधिसूचना जारी करके दी है. इस बढ़ोत्तरी के बाद होमगार्ड का हर महीने का वेतन 23,010 हो जाएगा. इस वृद्धि को सरकार ने तुरंत लागू करने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम बिस्वा ने कही ये बात
इस घोषणा के बाद राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, ‘असम पुलिस की प्रमुख शाखा होमगार्ड राज्य में कानूनी व्यवस्थाएं बनाएं रखने में अहम योगदान देते हैं, करीब 24 हजार होमगार्ड की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने उनके दैनिक भत्ते में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है।