D2H Brand Ambassador:डी2एच ने इस क्रिकेटर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

D2H Brand Ambassador:डी2एच ने इस क्रिकेटर को बनाया ब्रांड एंबेसडर d2h-made-this-cricketer-its-brand-ambassador

D2H Brand Ambassador:डी2एच ने इस क्रिकेटर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्ली। स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को गुरूवार को डी2एच का नया ब्रांड दूत चुना गया। डी2एच डिश टीवी का सीधा प्रसारण सेटेलाइट सेवा प्रदाता है। पंत अगले दो वर्षों तक डी2एच के 360 डिग्री ‘ब्रांड कम्यूनिकेशन’ में दिखायी देंगे।

इस भागीदारी के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘‘डी2एच एक बहुत बड़ा डीटीएच ब्रांड है। डी2एच के साथ जुड़ना शानदार है और मैं टीम के साथ इसे ऊंचाईयों तक ले जाने के लिये काम करने को तैयार हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article