7 दिसंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी डी पुरंदेश्वरी, विधायकों, सांसदों की होगी बैठक
रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन 7 दिसंबर को रायपुर आ रहे हैं। अपने दो दिवसीय प्रवास पर वे विधायकों, सांसदों और 2018 के विधायक प्रत्याशियों की बैठक लेंगे। बीजेपी ने एयरपोर्ट से कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की है। आपको बता दें कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद डी पुरंदेश्वरी पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं। उनके सामने छत्तीसगढ़ में पस्त बीजेपी को संभालने और उबारने की बड़ी चुनौती है।