CycloneAsani: भीषण चक्रवात ने काकीनाडा में बढ़ाई परेशानी, तेज हवाओं के समुद्र में उठी ऊंची लहरें....

चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone asani) का असर तेज हो गया है वहीं पर काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं।

CycloneAsani: भीषण चक्रवात ने काकीनाडा में बढ़ाई परेशानी, तेज हवाओं के समुद्र में उठी ऊंची लहरें....

आंध्र प्रदेश। बदलते मौसम के साथ ही जहां पर चक्रवाती तूफान असानी (Cyclone asani) का असर तेज हो गया है वहीं पर काकीनाडा में असानी चक्रवात के कारण तेज हवाएं चल रही हैं। वहीं पर इसके बढ़ते प्रभाव के साथ इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rains) का आसार जताए गए है।

काकीनाडा में अलर्ट जारी

आपको बताते चलें कि, इस चक्रवात को लेकर IMD ने पूर्वानुमान जारी किए है जिसके साथ ही अगले कुछ घंटों के लिए चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और आंध्र प्रदेश तट के करीब बंगाल की खाड़ी में पश्चिम-मध्य तक पहुंचने की संभावना जारी की गई है। इस कहर के बीच काकीनाडा के थिम्मापुरम पुलिस स्टेशन के उप निरीक्षक रामकृष्ण ने बताया कि, समुद्र तट के साथ लगता रोड काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। हम 2 चेक पोस्ट लगाकर ट्रैफ़िक को इस तरफ जाने से रोक रहे हैं। हम पूरे अलर्ट पर हैं। माइक से भी लोगों को अनुरोध किया है कि बाहर न निकलें, फिशिंग की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article