Cyclone Yaas:आज तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 'यास', देश के कई राज्यों में मचाएगा भारी तबाही

Cyclone Yaas:आज तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 'यास', देश के कई राज्यों में मचाएगा भारी तबाही, Cyclone Yaas will turn into a severe cyclonic storm today with massive destruction

Cyclone Yaas:आज तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा 'यास', देश के कई राज्यों में मचाएगा भारी तबाही

भुवनेश्वर/कोलकाता। (भाषा) बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदल गया है और इसके अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने का अनुमान है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक संजीब बंदोपाध्याय ने बताया कि ‘यास’ के 26 मई की दोपहर को पारादीप और सागर द्वीपों के बीच होते हुए ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों से गुजरने का अनुमान है।

हवाएं की होगी 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार 

यह एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान होगा जिसमें 155-165 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह यह दबाव का क्षेत्र ओडिशा के पारादीप तथा पश्चिम बंगाल के दीघा के बीच था और इसके उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने तथा मंगलवार तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने का अनुमान है। विभाग के अनुसार बुधवार सुबह तक ‘यास’ अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात पर नजर रखने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सचिवालय नबन्ना में नियंत्रण कक्ष खोले हैं। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा हुगली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

25 मई को भारी बारिश की संभावना

यहां कुछेक स्थानों पर 25 मई से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 मई को झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना, हावड़ा तथा हुगली और कोलकाता में जयादातर जगहों पर हल्का से मध्यम और एक या दो स्थानों पर भारी से ले कर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। ओडिशा सरकार ने बचाव दलों को तैनात किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार संवेदनशील इलाकों से लोगों को निकालने की योजना बना रही है।

गृह मंत्री ने राज्यों के साथ चक्रवात यास की तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक की और चक्रवात यास की तैयारियों की समीक्षा की।

पटना से NDRF की टीम रवाना
पटना के बिहटा में NDRF की 9वीं बटालियन का मुख्यालय है। रविवार को यहां से 145 लोगों की 5 टीमों को पश्चिम बंगाल भेजा गया है। बटालियन के सेकेंड कमांड अधिकारी हरविंदर सिंह इन 5 टीमों को लीड करेंगे। इनकी अगुआई में पटना एयरपोर्ट से एयरफोर्स के स्पेशल एयरक्राफ्ट से पूरी टीम को बिहार से बंगाल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article