Cyclone Tauktae: अगले कुछ घंटों में ‘ताउते’ कर सकता है विकराल रूप धारण, देश के कई राज्यों में मचाएगा भारी तबाही

नई दिल्ली। (भाषा) भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताउते’ ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया है। IMD ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया। विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था। IMD के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार, इसका उच्चारण ‘ताउते’ है। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।’’ इसके कारण अब 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तक चलने का अनुमान है।
#TauktaeCyclone very likely to move north-northwestwards & reach Gujarat coast today evening & cross between Porbandar & Mahuva (Bhavnagar district) during 2000-2300 hrs as a Very Severe Cyclonic Storm with a maximum sustained wind speed 155-165 kmph gusting to 185 kmph: IMD
— ANI (@ANI) May 17, 2021
IMD ने हालांकि कहा कि गुजरात तट पर पहुंचने पर इसकी विकरालता कम होगी। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि इसके आज शाम गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है।उन्होंने कहा ‘‘ इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 17 मई की रात (आठ से 11 बजे के बीच) पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने का अनुमान है।
ESCS Tauktae centred near 18.8°N/71.5°E at 0830 IST of today. Very likely to move NNWwards and reach Gujarat coast in the evening hours of 17th & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva (Bhavnagar district) during the night (2000 – 2300 hrs IST) of 17th. pic.twitter.com/8TbZIZxoBZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2021
इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।’’ आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं। ‘ताउते’ के राज्य के तट पर सोमवार शाम पहुंचने और मंगलवार को यहां से आगे बढ़ने का अनुमान है।
#CycloneAlert The cyclonic storm "Tauktae" has further intensified into an Extremely Severe Cyclonic Storm (ESCS) at 000 UTC and lay centered at 18.5N/71.5E, with a ragged eye. pic.twitter.com/pGgSnHzzIT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 17, 2021
गुजरात और दीव तटों क लिए चक्रवात संबंधी और चेतावनी जारी की गई है…’’ निजी कम्पनी ‘स्काईमेट’ ने इसके गुजरात में महुवा और पोरबंदर क्षेत्र के बीच कहीं पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो दीव के नजदीक है। उसने कहा कि आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में इसका प्रभाव दिख सकता है। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि करीब 25,000 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वहीं, मुंबई में 24 नगर निकाय वार्ड में संवदेनशील इलाकों के लोगों को ठहराने के लिए पांच अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं।