कोलकाता। Cyclone Sitrang चक्रवात सितरंग हर तरफ तबाही मचा रहा है। Cyclone Sitrang Live Tracker Bay of Bengal, Weather Updates Today: चक्रवात सितरंग ने बांग्लादेश में तबाही मचानी शुरू कर दी है। चक्रवात के कारण 35 लोगों की मौत की खबर आ रही है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता के हवाले से एएफपी ने बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम सात लोग मारे गए हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी —
आपको बता दें इसके लिए कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने पहले ही इसे लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया था। चक्रवात के कारण दक्षिणपूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हुई थी। आईएमडी ने पहले ही मंगलवार शाम तक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी। फिर ज्यादा से ज्यादा 50 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
चक्रवात के कारण बांग्लादेश में 35 लोगों की मौत
चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों को सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाना पड़ा था। चक्रवात के प्रभाव के चलते देश भर में लगभग पूरे दिन भारी बारिश हुई, जिससे दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया।