Cyclone Remal: अगले 6 घंटे में दिखेगा चक्रवात रेमल का रौद्र रूप, कई जिलों में बारिश शुरू; IMD ने की चेतावनी जारी

Cyclone Remal: चक्रवात रेमल के दस्तक देने के समय समुद्र में 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है। साथ ही इससे कई निचले इलाके डूब सकते हैं।

Cyclone Remal: अगले 6 घंटे में दिखेगा चक्रवात रेमल का रौद्र रूप, कई जिलों में बारिश शुरू; IMD ने की चेतावनी जारी

Cyclone Remal: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान का असर अब पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में दिखने लगा है। पश्चिम बंगाल में रेमल तुफान अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। रेफम का तुफान का एक वीडियो भी सामने आया है। IMD ने लोगों और मछुआरों को समुद्री तट के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है। वहीं, रेमल तुफान का रौद्र रूप कई राज्यों में देखने को मिलेगा।

IMD ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती तूफान 100 से 120 प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा। तुफान के टकराने के बाद समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी, जिससे पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के निचले क्षेत्र डूबने के आशंका है।

चक्रवाती तुफान से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने बैठक की। साथ ही एनडीआरएफ की 12 टीमों के साथ अतिरिक्त पांच टीमें भी तैनात की गई हैं। इंडियन आर्मी, नेवी और तटरक्षक बल के सुरक्षाकर्मियों को भी बचाव और राहत कार्य के लिए लगाया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1794554210370937052

कोलकाता एयरपोर्ट पर बंद

रेमल तूफान के कहर को देखते हुए आज दोपहर 12 बजे से 27 मई सुबह 9 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट पर हवाई उड़नों को बंद कर दिया गया है। इसे लेकर कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक सी पट्टाभि ने इसकी जानकारी दी थी।

पश्चिम बंगाल में बारिश

[caption id="attachment_341007" align="alignnone" width="859"]Cyclone RemalCyclone Remal का रौद्र रूप[/caption]

IMD के अनुसार, पश्चिम बंगाल में रेमल अगले कुछ घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। करीबन आज देर रात चक्रवाती तूफान बांग्लादेश और उसके आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजर जाएगा। चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, दक्षिण 24 परगना में इस वक्त आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है।

इन राज्यों में होगी बारिश

पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान का असर उसके आसपास के राज्यों पर भी पड़ने वाला है। उत्तरी ओडिशा के तटीय जिले बालासोर, भद्रक और केंद्रपाड़ा में रविवार और सोमवार को मेघा बरसने की संभावना है।

मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से भारी बारिश होने के आसार हैं। मिजोरम, मणिपुर, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा में सोमवार और मंगलवार को अधिक बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Delhi Fire News: दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भीषण आग, 7 मासूम की मौत; कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

ये भी पढ़ें- CG Factory Blast: बेमेतरा बारूद फैक्‍ट्री ब्‍लास्‍ट में बड़ा अपडेट; हादसे की मजिस्ट्रियल होगी जांच, रेस्‍क्‍यू जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article