Cyclone Nivar: आधी रात पुदुचेरी-तमिलनाडु में समुद्र तट से टकराया तूफान निवार, बारिश और तेज हवाओं ने ढाया कहर

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) ने पुदुचेरी में दस्तक दे दी है। यह तूफान बुधवार को आधी रात के बाद पुदुचेरी और तमिलनाडु में समुद्र तट से टकराया। जिसके बाद से कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। लगातार घंटों तक हुई बारिश की वजह से यहां के कई इलाकों में जिंदगी पड़ गई है।
#Puducherry continues to receive rainfall #CycloneNivar to move northwestwards and weaken further into a cyclonic storm during the next 3 hours, says India Meteorological Department (IMD) pic.twitter.com/xC3SUsn0Ro
— ANI (@ANI) November 26, 2020
लैंडफॉल की प्रोसेस रात 11.30 बजे से 2.30 बजे तक चली। हालांकि अब तूफान की रफ्तार कम होती जा रही है। हवा की स्पीड भी घटकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने यह चेतावनी भी दी है कि, भले ही तूफान कमजोर पड़ गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। निवार तूफान की वजह से तमिलनाडु और पुदुचेरी में काफी नुकसान भी हुआ है।
Puducherry: Centre of #CycloneNivar crossed coast near Puducherry during 11:30 pm of 25th Nov to 2:30 am of 26th Nov. It then weakened & lay as a severe cyclonic storm at 2:30 am of Nov 26. Winds in NE sector from Puducherry will gradually decrease to 65-75 kmph during next 3 hrs pic.twitter.com/pfzPJJLIYT
— ANI (@ANI) November 25, 2020
मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान की कैटेगरी अब ‘बहुत भीषण चक्रवाती तूफान’ से ‘भीषण चक्रवाती तूफान’ हो गई है। चक्रवात की रफ्तार भी घट गई है। रात 2.30 बजे तक इस चक्रवात की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी। मौसम विभाग ने बताया, अब ये चक्रवाती तूफान उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ता रहेगा और आगे जाकर कमजोर पड़ जाएगा।
कई जिलों में भारी बारिश से आफत
तूफान की वजह से कुड्डलोर, पुडुचेरी समेत कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार सुबह 8:30 बजे से रात 1:30 बजे तक कुड्डलोर में सबसे ज्यादा 244 MM बारिश हुई। पुडुचेरी में 225, चेन्नई में 89, कराईकल में 85 और नागापट्टनम में 63 MM बारिश हुई।
#WATCH | Tamil Nadu: Strong winds blow in Chennai ahead of #CycloneNivar's expected landfall; visuals from Marina Beach road. pic.twitter.com/berkyc2yeo
— ANI (@ANI) November 25, 2020
IMD ने प्रभावित इलाकों में गुरुवार को भी तेज बारिश की आशंका जताई है। राहत और बचाव के लिए नौसेना का जहाज INS ज्योति तमिलनाडु में मौजूद है। तमिलनाडु स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने पुदुचेरी और तमिलनाडु के 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
तमिलनाडु के 16 जिलों में 26 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इनमें चेन्नई, नागपट्टनम, थिरुवरूर, चेंगालपट्टू, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम और पेरम्बलोर शहर शामिल हैं। बेंगलुरु और आसपास के इलाकों में भी यलो अलर्ट जारी है।