Cyclone Nivar effects: अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार, 28 से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

समुद्र तट से टकराया तूफान निवार, अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार, 28 से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भोपाल: मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से हर दिन मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। कभी तेज गर्मी तो कभी तेज ठंड व बारिश होने लगती है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 11 संभागों में बारिश की संभावना जताई है। यह बारिष राजस्थान में बने चक्रवात और पश्चिम बंगाल में निम्न दबाव के कारण होगी।

यहां हो सकती है बारिश

अगले 24 घंटे में चंबल, नीमच, ग्वालियर, जबलपुर और छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के करीब 10 से 11 संभागों में बारिश हो सकती है। निवार तूफान ( Cyclone nivar) का प्रदेश पर सीधा असर नहीं पड़ा, लेकिन इसके कारण हिमालय से आने वाली सर्द हवाएं रुक गई है। इससे प्रदेश में रात और दिन के बारे में इसका असर पड़ा है। भोपाल में बीती रात का न्यूनतम 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

28 से दोबारा लौटेगी सर्दी

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी कुछ दिन और मौसम में हल्की गर्मी रहेगी 48 घंटों में तक इसी तरह मौसम का हाल रहेगा। लेकिन 28 के बाद से मौसम में बदलाव आएगा और ठंडक बढ़ेगी। क्योंकि 28 को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो की ठंडक बढ़ा देगा।

इसलिए नहीं बढ़ रही सर्दी

मौसम वैज्ञानिक सिंह ने बताया कि निवार तूफान का प्रदेश पर सीधा असर नहीं पड़ा है। हालांकि इसके कारण हिमालय से आने वाली ठंडी हवाएं रुक गई है। इससे मौसम में कुछ गर्मी आई है, लेकिन पश्चिम बंगाल और मुख्य रूप से राजस्थान में निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश में इसका असर पड़ा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password