Cyclone Michaung: अगले 24 घंटे में भारी तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान, 5 दिसंबर को ओडिशा में अतिभारी बारिश अलर्ट

आईएमडी ने इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव के कारण सोमवार और मंगलवार (4-5 दिसंबर) को ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

Cyclone Michaung: अगले 24 घंटे में भारी तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान, 5 दिसंबर को ओडिशा में अतिभारी बारिश अलर्ट

भुवनेश्वर।  बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र शनिवार को गहन दबाव क्षेत्र में बदल गया है और सोमवार को आंध्र प्रदेश तट को पार करने से पहले नेल्लोर व मछलीपट्टनम के बीच इसके चक्रवात बनने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव के कारण सोमवार और मंगलवार (4-5 दिसंबर) को ओडिशा में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान

आईएमडी ने अपने सुबह के बुलेटिन में कहा कि दबाव क्षेत्र 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़कर एक गहन दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि यह सुबह साढ़े पांच बजे पुडुचेरी से लगभग 500 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, चेन्नई से 510 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 630 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 710 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था।

Image

आईएमडी ने कहा कि इस मौसमी प्रणाली के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटे में बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है।

100 किलोमीटर तेज चलेगी हवाएं

बुलेटिन में कहा गया है कि इसके बाद, यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश व निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा।

Image

आईएमडी ने कहा, “इसके बाद, यह लगभग उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ेगा और पांच दिसंबर को एक चक्रवाती तूफान बनकर नेल्लोर व मछलीपट्टनम के बीच से गुजरेगा। इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है, जो 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है।” आईएमडी ने कहा कि यदि यह मौसमी प्रणाली चक्रवात में तब्दील हो जाती है, तो इसे 'माइचौंग' कहा जाएगा। यह म्यांमा द्वारा सुझाया गया नाम है।

4 और 5 दिसंबर को भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने कहा कि इसके प्रभाव के चलते ओडिशा में चार और पांच दिसंबर को बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी ने पांच दिसंबर को तटीय जिलों गजपति, गंजम, पुरी और जगतसिंहपुर में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है।

Image

इस बीच, राज्य के विशेष राहत आयुक्त ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की आशंका के मद्देनजर सात तटीय जिलों - बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्द और गंजम को सावधानी बरतने के लिए कहा है। आईएमडी ने कहा कि समुद्री स्थितियां खराब होंगी और मछुआरों को अगली सूचना तक गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें

Former Kerala minister P Sirak John: नहीं रहे केरल के पूर्व मंत्री, इन मंत्रियों ने जताया शोक

Exit Polls Results of 5 State: किसकी बनेगी सरकार-किसका होगा सूपड़ा साफ, जानें 5 राज्यों में एक्जिट पोल के नतीजे

December New Rules: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जानें आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा फर्क

Interesting Facts: हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने की बात कहा से आई ? जानें इस रिपोर्ट में

Exit Poll 2023: MP में 5 में से 3 में BJP, 2 में INC, CG में पांचों में INC आगे

Cyclone Michaung, IMD Alert, Heavy Rain Alert, Odisha News, Orange Alert

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article