Cyclone Mandous: 9 और 10 दिसंबर तो स्कूलों में छुट्टी घोषित ! तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में होगी जमकर बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी

Cyclone Mandous: 9 और 10 दिसंबर तो स्कूलों में छुट्टी घोषित ! तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में होगी जमकर बारिश, IMD की बड़ी चेतावनी

चेन्नई ।  भीषण चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर की रात और 10 दिसंबर की अल सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच के तटीय क्षेत्र से होकर गुजरेगा। क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने इस तंत्र के प्रभाव के चलते तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में बारिश होगी।

चेन्नई में जमकर बारिश

आपको बताते चलें कि,तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के प्रभाव से चेन्नई में बारिश हो रही है। संदीप कुमार (सब इंस्पेक्टर और NDRF कमांडर) ने बताया, "चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं। मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं।"

मौसम विभाग ने जारी किए पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक ट्विटर अपडेट में कहा गया कि ‘मैंडूस’ कराईकल से 270 किलोमीटर पूर्व- दक्षिणपूर्व में स्थित है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके ममल्लापुरम के पास तट को पार करने की उम्मीद है। यह चेन्नई से लगभग 270 किमी दूर केंद्रित है। आईएमडी अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ घंटों में यह कमजोर पड़कर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। भारी बारिश और तेज हवाओं को लेकर आईएमडी की चेतावनी के मद्देनजर तमिलनाडु के कई जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है।

 IMD की बड़ी चेतावनी

आईएमडी द्वारा चक्रवात की चेतावनी जारी करने के बाद पड़ोसी पुडुचेरी में इस बीच क्षेत्रीय प्रशासन ने शुक्रवार और शनिवार को पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/ReIZcNGTjikvHFOa.mp4"][/video]

आज चेन्नई से नहीं चलेगी ये उड़ाने

आपको बताते चले कि, खराब मौसम के कारण 9 दिसंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर कई उड़ानें रद्द की गईं। आपको बताते चलें कि,  चेन्नई एयरपोर्ट ने ये जानकारी दी है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article