CYCLONE ASANI: इन दिनों मौैसम के बदलाव के साथ चक्रवात का कहर बढ़ने लगा है वहीं पर हाल ही में असानी को देखते हुए आज इंडिगो की सभी उड़ानें (indigo Flights) रद्द करने का फैसला सामने आया है वहीं पर एयर इंडिया को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।
विशाखापत्तनम हवाई अड्डे ने दी जानकारी
यहां पर आंध्रप्रदेश के जिले विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक के. श्रीनिवास राव ने जानकारी देते हुए कहा कि, चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी। एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है, शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है वहीं पर एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है। स्पाइसजेट की कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ानें रद्द रहेंगी, हैदराबाद की उड़ान के संबंध में फैसला दोपहर 2 बजे के बाद किया जाएगा।
चक्रवात असानी के मद्देनजर आज इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द रहेंगी। एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है, शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है: के. श्रीनिवास राव, हवाई अड्डा निदेशक, विशाखापत्तनम
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2022