Cycle on rally Seoni: साइकिल ऑन रैली में शामिल हुए हजारों लोग, दिया पर्यावरण स्वच्छता का सन्देश

सिवनी। जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अव्वल लाने के लिेए शहर के कई स्थानो से लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से साइकिल ऑन सिवनी के नाम पर पुलिस लाइन से होकर रैली निकाली गई है ।पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देने के लिए साइकिल ऑन रैली का बड़ा आयोजन हुआ। जिसमें कई हजारो लोगो ने भाग लिया।
पांच हजार लोग हुए साइकिल ऑन रैली में शामिल
रैली में विधायक,पूर्व सांसद,कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक,मीडिया कर्मी भी शामिल हुए। इस रैली में तकरीबन 5 हजार लोगों ने साइकिल के साथ हिस्सा लिया। लोगों में इस रैली को लेकर भारी उत्साह भी दिखाई दिया। महिलाएं,बच्चे और बुजुर्गो में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। प्रिंट ओर इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मी में भी बहुत उत्सुकता देखी गई।
लोग यूनिफार्म में भी दिखाई दिए
अलग-अलग टोली में कई लोग यूनिफार्म के साथ भी लोग दिखाई दिए। ऐसा लग रहा था मानो कोई उत्सव का माहौल हो।रैली समापन के बाद लकी ड्रा निकालकर 27 लोगों को निशुल्क साइकिल वितरित की गई। जिसमें एक -एक साइकिल प्रिंट ओर इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मी को दी गई। सभी में बहुत उत्सुकता देखी गई