Cyber Fraud In Jabalpur: एमपी में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे. साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए नए नए और अनूठे तरीके निकाल रहे हैं.ताजा मामला हैरान करने वाला है. जहां ठगों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने का बोलकर ठगों ने लोगों को लाखों की चपत लगा दी. मामला जबलपुर से सामने आया है जहां शेयर मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर साढ़े 37 लाख रुपए की ठगी हुई.
Jabalpur : साइबर ठगी का नया तरीका, युवक से 37 लाख रु की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज#Jabalpur #cyberfraud #police #mpnews pic.twitter.com/wQ03wZEK7t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 23, 2024
ज्यादा मुनाफे का दिया लालाच
दरअसल जबलपुर के गौरी घाट थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र प्रजापति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया है कि शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने का बोलकर एक युवक और युवती ने मिलकर झांसे में लिया और उससे साढ़े 37 लाख रुपए ठग लिए. साइबर ठग ना तो रकम लौटा रहे हैं. न ही मुनाफा के रकम दे रहे हैं. शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसे लिया झांसे में
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसकी दोस्ती कुछ साल पहले सागर और दीपिका नाम के लोगों से हुई थी. उन दोनों ने बताया था कि वे डीमैट अकाउंट खुलवाने का काम करते हैं. जिसके बाद शेयर मार्केट में पैसा लगाने का बोलकर मुनाफा कमाने का बोलकर उन लोगों ने मुझसे 37 लाख 44850 रुपए ले लिए. उन लोगों ने ये राशि मेरे डीमैट अकाउंट की जगह अपने निजी खातों में डाल दी. ये पैसे उन लोगों ने शेयर मार्केट में नहीं लगाई. जानकारी मिली तो राजेंद्र प्रजापति ने पैसे वापस मांगे पहले तो दोनों ने टाला मटोली करते रहे लेकिन फिर रकम देने से साफ इनकार कर दिया और अब दोनों से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है.