साइबर फ्रॉड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. साइबर ठगी के शातिर आरोपी रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ऐसे कई केस सामने आए हैं. ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया था. जहां एक कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया गया. आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं से पैसे ऐंठ रहा था. ब्लैकमेलर ने कुछ लड़कियों की अश्लील फोटो भेजते हुए कहा कि वो उसे पैसे भेजें वरना उनकी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामला पुलिस तक पहुंचा. साइबर टीम की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bhopal Train Derailed: भोपाल में पटरी से उतरी ट्रेन, मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच की घटना
Bhopal Train Derailed: भोपाल में एक ट्रेन पटरी से उतर गई। मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच पार्सल ट्रेन के 4...