Cyber fraud amount refund : साइबर ठगी की राशि होगी वापस, ऑनलाइन फ्रॉड होने पर कहां और कैसे करें शिकायत

Cyber fraud amount refund : साइबर ठगी की राशि होगी वापस, ऑनलाइन फ्रॉड होने पर कहां और कैसे करें शिकायत, Cyber fraud amount will be returned, where and how to complain about online fraud

Cyber fraud amount refund : साइबर ठगी की राशि होगी वापस, ऑनलाइन फ्रॉड होने पर कहां और कैसे करें शिकायत

Cyber fraud amount refund

इस आईटी के दौर में आए दिन साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं। साइबर ठग जाल बिछाकर किसी भी व्यक्ति की जीवन भर की कमाई के लिए भी मिनटों में गायब कर दिया करते हैं।

अब साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने वाले लोगों के लिए घबराने के जरूरत नहीं है। यदि कोई भी व्यक्ति भविष्य में इका शिकार होता है, तो इसके लिए शिकायत किए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।

बता दें कि वैसे तो लोगों ने हमेशा ही साइबर ठगी से सतर्क रहना चाहिए। इस ऑनलाइन युग में कभी भी किसी भी तरह से ऑनलाइन ठग आपकी राशि उड़ा सकते है। ऐसे में इल्क्ट्रानिक पासवर्ट और चीजों को किसी के साथ शेयर न करें।

publive-image

फिर भी यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होते है या उसके खाते से राशि गायब होती है तो इसकी शिकायत की जा सकती है। हो सकता है कि इस कार्रवाई में आपकी गई हुई राशि आपको वापस मिल सके।

यदि आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार होते हैं तो यहां हम आपको बात रहे हैं कि इसकी शिकाय कहां और कैसे करें। बता दें कि सायबर ठगी होने पर देरी किए बिना 1930 पर कॉल करें, साथ ही 24 घंटों के भीतर http://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।

इस तरह शिकायत करने पर एनसीआईबी के सहयोग से एनसीसी के सुबेदार मेजर के वृद्ध पिताजी के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाए गए पैसे बीते दिन ही वापास हुए हैं, जिसके चलते पीड़ित ने एनसीआईबी को धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article