डेस्क। साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों की भरपाई बीमा से होगी। दरअसल विश्व में बढ़ती टेक्नोलाजी के साथ ही साइबर क्राइम और साइबर ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब साइबर ठगी या साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
जरूर पढ़ें- WhatsApp news: व्हाट्सएप यूजर्स बड़े बदलाव के लिए रहें तैयार, मिलेगा नया अनुभव
ठगी की भरपाई की जा सकती है
बता दें कि भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया State Bank Of India ने साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों के लिए बीमा कवर देने की योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इंटरनेट पर लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामलों से लोगों से लाखों रुपए की हो रही ठगी की भरपाई की जा सकती है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) साइबर काइम पर अपने ग्राहकों के लिए बीमा कवर दिए जाने की योजना शुरू की है। इसका नाम ‘साइबर वॉल्ट एज इंश्योरेंस प्लान’ रखा गया है। इस प्लान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को साइबर क्राइम से सुरक्षा प्रदान की जाती है।
जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे
तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021 से साइबर क्राइम से जुड़े मामले में इजाफा देखने को मिला है। कुछ सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के मुताबिक साइबर क्राइम, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ ही नेट बैंकिंग के जरिए तेजी से बढ़ रहा है। कुल 63.4 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अंदाजा इन बैंकों ने लगाया है। साइबर क्राइम की इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत इन ग्राहकों को सभी प्रकार के साइबर क्राइम से सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वहीं बीमा कवर का लाभ भी ग्राहकों को मिल सकेगा।
जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर
डिजिटल लेनदेन के लिए सुरक्षा मिलेगी
इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल लेनदेन के लिए सुरक्षा प्रदान करना है। वहीं साइबर क्राइम की दशा में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए बीमा कवर दिए जाने में भी मदद मिल सकेगी। इस योजना के तहत अगर साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों के लिए सहायता मिल सकेगी।
जरूर पढ़ें- Cybercrime: बिना सोचे-समझे फोन नंबर देना भी हो सकता है खतरनाक !
जरूर पढ़ें– Bank News: बैंक की इस नई सर्विस का हर व्यक्ति को मिलेगा फायदा, FD इंटरेस्ट रेट भी बढ़ाया
जरूर पढ़ें- need to know: क्या बाइक चलाने से कमजोर हो रही है आपकी रीढ़, आ रहा गैप !