Cyber Crime: 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेमिंग में खरीद लिए 3.2 लाख के हथियार, थाने पहुंचा मामला

Cyber Crime: 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेमिंग में खरीद लिए 3.2 लाख के हथियार, थाने पहुंचा मामलाCyber ​​Crime: 12-year-old boy bought weapons worth 3.2 lakhs in online gaming, the matter reached the police station

Cyber Crime: 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेमिंग में खरीद लिए 3.2 लाख के हथियार, थाने पहुंचा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक 12 साल के बच्चे ने ऑनलाइन हथियार के नाम पर 3.2 लाख की साइबर ठगी की है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक स्कूल टीचर के खाते से 3.2 लाख रुपये की निकासी हुई है। शिक्षक के मुताबिक यह पैसे उनके 12वर्ष बेटे द्वारा निकाले गए हैं। शिक्षक ने इस बात की जानकारी खुद पुलिस को दी। शिक्षक मां के मुताबिक बेटे ने ऑनलाइन गेम के दौरान लेवल आगे बढ़ाने के लिए 3.2 लाख रुपये के हथियार खरीदे हैं। इसके लिए उसने अपनी मां के खाते का प्रयोग किया।

तीन महीने में किए गए ट्रांजेक्शन

महिला के मुताबिक 8 मार्च से लेकर 10 जून तक उसके खाते से 3.2 लाख रूपये की निकासी हुई है। जिसकी शिकायत महिला शिक्षक ने 25 जून को पुलिस को की। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि यह ट्रांजेक्शन महिला शिक्षक के ही मोबाइल से किया गया है। वहीं जब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि शिक्षक के बेटे ने खुद अपनी मां के मोबाइल से यह ट्रांजेक्शन किया है। जिसके बाद पुलिस से शिक्षक को सुझाव दिया कि वह अपने बेटे से बात करें। महिला ने जब बच्चे से बात की तो वह दंग रह गई बेटे ने बताया कि वह एक ऑनलाइन गेम से जुड़ा हुआ था। उसने गेम के लेवल को आगे बढ़ाने और अतिरिक्त सुविधाओं के लिए हथियार खरीदने के लिए इस लेनदेन को किया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article