Cyber Crime: 10 साल के लड़कों को लगाई ऑनलाइन गेम की लत और लूट लिए 75 हजार रुपए! जानें क्या है पूरा मामला

Cyber Crime: 10 साल के लड़कों को लगाई ऑनलाइन गेम की लत और लूट लिए 75 हजार रुपए! जानें क्या है पूरा मामला cyber-​​crime-10-year-old-boys-addicted-to-online-games-and-looted-75-thousand-rupees-know-what-is-the-whole-matter

Cyber Crime: 10 साल के लड़कों को लगाई ऑनलाइन गेम की लत और लूट लिए 75 हजार रुपए! जानें क्या है पूरा मामला

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने शनिवार को दो किशोरों पर 10 साल के दो लड़कों को ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ की लत लगाने और उनसे 75 हजार रुपए ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो किशोरों की खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि फल की दुकान चलाने वाले सनावद निवासी शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके बेटे और भतीजे दोनों 10 साल के हैं और इनको 16 साल तथा 17 साल के दो किशोरों ने ऑनलाइन गेम का आदी बनाया, साथ ही नाबालिकों को गेम आईडी रिचार्ज करने के लिए रुपये चोरी करने हेतु उकसाया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि दोनों किशोरों ने पिछले छह से सात महीनों में बेटे और भतीजे को चाकू और पिस्तौल से धमकाया। शिकायतकर्ता ने अपने बेटे को 22 अगस्त को उनके बटुए से रुपये चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों किशोर उसके बेटे और भतीजे से 75 हजार रुपए लेकर भागे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article