अब बाजार में साइबर धोखाधड़ी से जुड़ा नया तरीका आ गया है…डिजिटल अरेस्ट कर मोबाइल को हैक करने का…दरअसल, इस दौरान हैकर्स लोगों को फोन कर कहेंगे कि आपका कॉल हमारे ग्राहक सेवा अधिकारी को फॉरवर्ड किया जा रहा है…उसके बाद आपको कहा जाएगा कि वे सीबीआई से बात कर रहे हैं…मोबाइल नंबर से बहुत सारे लोगों को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं और आपके खिलाफ बहुत सारी शिकायतें आई हैं…इसलिए आपका नंबर कंपनी की तरफ से बंद करवाया जा रहा हैं…इस दौरान आपको दो घंटे का समय दिया जाएगा…और इससे बचने के लिए आपको 9 अंक दबाने को कहा जाएगा…अगर आपने 9 अंक दबा दिया, तो आपका मोबाइल अब हैकर के सेटअप से मैच हो जाएगा…अब आपको एक पत्र लिखकर माफी मांगने और फिर वीडियो कॉल पर केवाईसी करने को कहा जाएगा…अगर आपने हामी भर दी तो फिर आपके कॉल को कथित पुलिस के पास फॉरवर्ड किया जाएगा…
BJP के 2 पार्षद समेत 4 नेता 6 साल के लिए निष्कासित: अविश्वास प्रस्ताव के बाद की थी हूटिंग, जिला अध्यक्ष ने की कार्रवाई
BJP Parashad Nishkasit: छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव में अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद भाजपा दफ्तर में...