Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

बेंगलुरु। कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) द्वारा कर्नाटक के तमिलनाडु के लिए अगले 15 दिनों तक ‘विशेष आपातकालीन बैठक’’ करेंगे।

Cauvery Water Dispute: CWRC ने की तमिलनाडु को पानी देने की सिफारिश, कर्नाटक के CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

बेंगलुरु। कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) द्वारा कर्नाटक के तमिलनाडु के लिए अगले 15 दिनों तक हर दिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने की सिफारिश करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बुधवार को एक ‘‘विशेष आपातकालीन बैठक’’ करेंगे।

सीडब्ल्यूआरसी (cwc) की सिफारिश

सीडब्ल्यूआरसी की सिफारिश मंगलवार को सामने आई। आपात बैठक में उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार, कावेरी बेसिन क्षेत्र के मंत्री, सभी दलों के पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री और लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्य हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेष आपातकालीन बैठक 13 सितंबर 2023 को दोपहर साढ़े 12 बजे ‘विधान सौध’ के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की जाएगी।’’

मंगलवार को सिद्धरमैया ने सीडब्ल्यूआरसी की सिफारिश के मद्देनजर उठाए जाने वाले अगले कदम को लेकर एक आपात बैठक की थी। शिवकुमार, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार पोन्नाना सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया था।

सीडब्ल्यूआरसी की सिफारिश सामने आने के बाद शिवकुमार ने कहा था कि राज्य तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़ने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि नदी बेसिन क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा न होने के कारण उसके पास पर्याप्त जल भंडार नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह मामला बुधवार तक कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) के पास आने की संभावना है और कर्नाटक सीडब्ल्यूएमए के समक्ष जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखेगा।

Karnataka chief minister siddaramaiah, special emergency meeting, cauvery water regulation committee, cwrc

ये भी पढ़ें:

Sanatan Dharm Row: यूपी-बिहार के बाद उदयनिधि के खिलाफ मुंबई में भी मामला दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

Religious Places In India:  भारत के 6 सबसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थान, यहां जाने से आपको मिलेगी शांति और दूर होंगी परेशानियां

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज की FIR

‘PTI’ के दिग्गज पत्रकार वाल्टर अल्फ्रेड का निधन, भारत की आजादी सहित कई महत्पूर्ण घटनाओं को किया था कवर

क्या है Highway Hypnosis? हाईवे पर इससे पीड़ित लोगों के साथ होता है कुछ ऐसा…जानिए इस चौंकाने वाली बीमारी के बारे में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article