नई दिल्ली. CWC की बैठक में बुजुर्ग बनाम युवा की लड़ाई तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है, वो बीजेपी से मिले हुए है।
राहुल गांधी के इस आरोप पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाराज हो गए हैं। कांग्रेस नेता कपिल सिब्ब्ल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी।
सिब्बल ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि हम बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से हमने ऐसा कुछ नहीं किया या कहा जिससे बीजेपी को फायदा हो। फिर भी कहा जा रहा है कि हम बीजेपी को फायाद पहुंचा रहे हैं।
Rahul Gandhi says “we are colluding with BJP“…Last 30 years have never made a statement in favour of BJP on any issue. Yet “we are colluding with the BJP“: Congress leader Kapil Sibal in a tweet pic.twitter.com/DGUboBswkd
— ANI (@ANI) August 24, 2020
इनके अलावे कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर वह किसी तरह से बीजेपी से मिले हुए हैं तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे। आजाद का कहना है कि चिट्ठी लिखने की वजह कांग्रेस की कार्यसमिति थी।