Current Affairs Quiz in Hindi for 25 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 25 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 25 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में निम्नलिखित किस पड़ोसी देश ने भारत को मुफ्त पर्यटक वीजा (Free Tourist Visa) ने की सुविधा शुरू किया है?
(A) पाकिस्तान (Pakistan)
(B) बांग्लादेश (Bangladesh)
(C) श्रीलंका (Sri Lanka)
(D) म्यांमार (Myanmar)
प्रश्न 02: हॉलीवुड के पहले ब्लैक एक्शन हीरो (First Black Action Hero of Hollywood) के रूप में पहचान बनाने वाले एक्टर जिनका हाल ही में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे हैं:
(A) सैमुअल जैक्सन (Samuel Jackson)
(B) मॉर्गन फ़्रीमैन (Morgan Freeman)
(C) रिचर्ड प्रायर (Richard Pryor)
(D) रिचर्ड राउंडट्री (Richard Roundtree)
प्रश्न 03: पोलियो बीमारी और इसके वैक्सिनेशन के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है।
(A) 21 अक्टूबर (October 21)
(B) 22 अक्टूबर (October 22)
(C) 23 अक्टूबर (October 23)
(D) 24 अक्टूबर (October 24)
प्रश्न 04: हाल ही में आयोजित अबू धाबी मास्टर्स 2023 (Abu Dhabi Masters 2023) में बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा की चैंपियन बनने वाली भारतीय खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) साइना नेहवाल (Saina Nehwal)
(B) रितुपर्णा दास (Rituparna Das)
(C) पीवी सिंधु (PV Sindhu)
(D) उन्नति हुडा (Unnati Huda)
प्रश्न 05: पेप्सिको इंडिया के लेज ब्रांड (Lays Brand of PepsiCo India) ने अपना ब्रांड एंबेसडर निम्नलिखित में से किसे बनाया है?
(A) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
(B) विराट कोहली (Virat Kohli)
(C) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
(D) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
प्रश्न 06: वायु गुणवत्ता मापने वाली एजेंसी आईक्यूएयर (IQAir) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे अधिक प्रदूषित शहर कौन-सा है?
(A) दिल्ली (Delhi)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) अहमदाबाद (Ahmedabad)
(D) पिंपरी (Pimpri)
प्रश्न 07: एडटेक स्टार्टअप हेनरी हार्विन एजुकेशन (Edtech Startup Henry Harwin Education – HHE) ने हाल ही में भारत के युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
(A) चेतन भगत (Chetan Bhagat)
(B) प्रसून जोशी (Prasoon Joshi)
(C) राजकुमार राव (Raj Kumar Rao)
(D) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
प्रश्न 08: भारत के उमरोई छावनी में आयोजित संयुक्त द्विपक्षीय प्रशिक्षण “अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2023” (Exercise Harimau Shakti 2023) में भारत का साझीदार देश निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) मलेशिया (Malaysia)
(B) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)
(C) म्यांमार (Myanmar)
(D) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न 09: आईक्यूएयर (IQAir) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु की गुणवत्ता खराब होने के कारण विश्व का सबसे प्रदूषित शहर (The Most Polluted City in the World) निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) बीजिंग (Beijing)
(B) दुबई (Dubai)
(C) कराची (Karachi)
(D) दिल्ली (Delhi)
प्रश्न: कोटक महिंद्रा बैंक के नवनियुक्त एमडी और सीईओ (Newly appointed MD and CEO of Kotak Mahindra Bank) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhary)
(B) आर. मोहन (R. Mohan)
(C) श्याम श्रीनिवासन (Shyam Srinivasan)
(D) अशोक वासवानी Ashok Vaswani)
25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) रिचर्ड राउंडट्री (Richard Roundtree)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) 24 अक्टूबर (October 24)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) उन्नति हुडा (Unnati Huda)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (A) चेतन भगत (Chetan Bhagat)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) मलेशिया (Malaysia)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) बीजिंग (Beijing)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (D) अशोक वासवानी Ashok Vaswani)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 22 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 25 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 25 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 25 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स