Advertisment

Current Affairs MCQs: 23 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रस्तुत है 23 जुलाई 2023 के लिए Hindi Current Affairs MCQs.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs MCQs: 23 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Hindi Current Affairs MCQs - 23 July 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 23 जुलाई 2023 की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, UPSC, SSC, BPSC, BPSC Teacher Exam 2023, UPPSC, सभी Banking Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army, एयर फ़ोर्स, नेवी, पुलिस सेवा परीक्षा 2023 और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

प्रश्न: भारतीयक्रिकेटरविराटकोहलीने21जुलाईको29वांटेस्टशतकबनाकरनिम्नलिखितमेंसेकिसप्रसिद्धखिलाड़ीकेरिकॉर्डकीबराबरीकरलीहै?

A. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)

B. सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman)

C. जेएच कैलिस (JH Kallis)

D. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)

उत्तर (Ans): B. सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman)

प्रश्न: द्वितीयविश्वयुद्धकेदौरानइतालवीअभियानमेंलड़नेवालेभारतीयसैनिकोंकीवीरताऔरबलिदानकेलिएएकश्रद्धांजलिदेनेकेलिएवीसीयशवंतघाडगेसनडायलमेमोरियल’ (VC Yeshwant Ghadge Sundial Memorial)काअनावरणहालहीमेंनिम्नलिखितमेंसेकिसदेशमेंकियागया?

Advertisment

A. इटली (Italy)

B. जापान (Japan)

C. जर्मनी (Germany)

D. फ्रांस (France)

उत्तर (Ans): A. इटली (Italy)

प्रश्न: हाल-फ़िलहालचर्चितसदनकीकार्यवाहीसेसंबंधितनियम 176 (Rule 176) क्याहै?

A. इस नियम अंतर्गत सदन में किसी विशेष मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा की जाती है।

B. इस नियम के अनुसार, मामले को फ़ौरन या कुछ घंटों के भीतर या अगले दिन भी उठाया जा सकता है।

Advertisment

C. इस नियम के अंतर्गत किसी विशेष मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा ढाई घंटे से अधिक नहीं हो सकती है।

D. उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।

उत्तर (Ans): D. उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।

प्रश्न: हालहीमेंहैदराबादस्थिततेलंगानाउच्चन्यायालय (Telangana High Court)कामुख्यन्यायाधीशनिम्नलिखितमेंसेकिसेनियुक्तकियागयाहै?

A. न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां (Justice Ujjal Bhuyan)

B. न्यायमूर्ति आलोक अराधे (Justice Alok Aradhe)

C. न्यायमूर्ति अभिनंद कुमार शाविली (Justice Abhinand Kumar Shavili)

D. न्यायमूर्ति टी. विनोद कुमार (Justice T. Vinod Kumar)

उत्तर (Ans): B. न्यायमूर्ति आलोक अराधे (Justice Alok Aradhe)

प्रश्न: पानीमेंडूबनेसेहोनेवालीदुर्घटनाऔरमृत्युसेबचानेकेप्रतिजागरूकताकेलिएसंयुक्तराष्ट्रद्वाराहरसालविश्वड्राउनिंगप्रिवेन्शनदिवस (World Drowning Prevention Day)निम्नलिखितमेंसेकिसतिथिकोमनायाजाताहै?

Advertisment

A. 23 जुलाई (July 22)

B. 23 जुलाई (July 23)

C. 24 जुलाई (July 24)

D. 25 जुलाई (July 25)

उत्तर (Ans): D. 25 जुलाई (July 25)

प्रश्न: भारतकेइतिहासमेंदूसरेसबसेलंबेसमयतकसेवाकरनेवालेमुख्यमंत्रीनिम्नलिखितमेंसेकौनहैं?

A. नवीन पटनायक (Naveen Patnaik)

B. ज्योति बसु (Jyoti Basu)

C. पवन कुमार चामलिंग (Pawan Kumar Chamling)

D. एनटी रामा राव (NT Rama Rao)

उत्तर (Ans): A. नवीनपटनायक (Naveen Patnaik)

नोट: सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं. वे 24 साल और 166 दिनों तक इस पद पर बने रहे हैं। नवीन पटनायक 23 साल और 139 दिनों तक इस पद को संभाला है. तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति हैं।

प्रश्न: हाल-फ़िलहालचर्चितसदनकीकार्यवाहीसेसंबंधित'नियम 267' (Rule 267) क्याहै?

A. इस नियम अंतर्गत सदन का कोई भी सदस्य सभापति की सहमति से किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा करवा सकते हैं।

B. इस नियम के तहत उठाया गया मुद्दा यह दर्शाता है कि वह मुद्दा आज का सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दा है और सदन की अन्य सभी चर्चाओं को रोक दिया जाता है।

C. इस नियम अंतर्गत किसी विशेष मुद्दे को प्रश्न काल या शून्य काल के दौरान भी उठाया जा सकता है।

D. उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं।

उत्तर (Ans): D. उपर्युक्तसभीविकल्पसहीहैं।

प्रश्न: हालहीमेंभारतीयमौसमविज्ञानविभाग (Indian Meteorological Department - IMD) द्वाराजारीहीटइंडेक्स (Heat Index)कोदर्शानेकेलिएउपयोगकिएगएरंगकोड(Colour Codes) मेंनिम्नलिखितकिसरंगकाउपयोगनहींकियागयाहै?

A. लाल (Red)

B. ऑरेंज (Orange)

C. नीला (Blue)

D. पीला (Yellow)

उत्तर (Ans): C. नीला (Blue)

प्रश्न: हालहीमेंभारतीयमौसमविज्ञानविभाग (IMD) द्वाराजारीहीटइंडेक्सकोदर्शानेकेलिएउपयोगकिएगएरंगकोडमेंऑरेंजनारंगीरंग (Orange Colour) क्यादर्शाताहै?

A. गर्मी सूचकांक 35 डिग्री सेल्सियस से कम है।

B. गर्मी सूचकांक 36-45 डिग्री सेल्सियस की सीमा में है।

C. गर्मी सूचकांक 46-55 डिग्री सेल्सियस की सीमा में है।

D. गर्मी सूचकांक 55 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

उत्तर (Ans): C. गर्मीसूचकांक46-55 डिग्रीसेल्सियसकीसीमामेंहै।

प्रश्न: हालहीमेंजेमपोर्टल (GeM Portal) केमाध्यमसेखरीदकेलिएसर्वश्रेष्ठसहभागितापुरस्कार (Participation Awards)निम्नलिखितमेंकिसकेंद्रीयमंत्रालयनेहासिलकियाहै?

A. कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal)

B. सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय (Ministry of Road Transport & Highways)

C. उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय (Ministry of Fertilizers and Chemicals)

D. जल शक्ति मंत्रालय (Ministry of Jal Shakti)

उत्तर (Ans): A. कोयलामंत्रालय (Ministry of Coal)

ये भी पढ़ें:

Current Affairs MCQs: 22 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs MCQs: 21 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs MCQs: 20 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs MCQs: 19 जुलाई, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

18 July 2023 करेंट अफेयर्स: MPPSC, UPSC, SSC और सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए जरुरी Current Affairs

23 जुलाई2023 करेंटअफेयर्सMCQs, 23 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi, July 2023 Current Affairs MCQs, Latest Current Affairs MCQs, करेंटअफेयर्सMCQs 2023, Current Affairs MCQs Today in Hindi, Ghatnachakra MCQs, घटनाचक्र MCQs

July 2023 Current Affairs MCQs Current Affairs MCQs Today in Hindi Ghatnachakra MCQs July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi Latest Current Affairs MCQs करेंट अफेयर्स MCQs 2023 घटनाचक्र MCQs 23 July 2023 Current Affairs MCQs in Hindi 23 जुलाई 2023 करेंट अफेयर्स MCQs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें