यहां 20 नवंबर से 23 नवंबर तक कर्फ्यू, सिर्फ इन दुकानों को खोलने की रहेगी इजाजत

अहमदाबाद में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते अब गुजरात सरकार ने 20 नवंबर से 23 नवंबर तक रोजाना रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का फैसला लिया है। अहमदाबाद में कर्फ्यू लगाया जाएगा और इस दौरान दूध और दवाई की दुकाने ही खोलने की अनुमती दी जाएगी। इसके अलावा बाकी सभी पर पाबंदी लगी रहेगी।
#UPDATE | Gujarat govt decides to impose 'complete curfew' in Ahmedabad from 9 pm of November 20 to 6 am of November 23. "Only shops selling milk and medicines to remain open during this period," according to the order. https://t.co/09yBQzffV0
— ANI (@ANI) November 19, 2020
अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद शहर में शुक्रवार (20 नवंबर) रात नौ बजे से कर्फ्यू शुरू होगा, जो सोमवार (23) सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि इस ‘पूर्ण कर्फ्यू’ के दौरान केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौजूदा हालात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य में 23 नवंबर से माध्यमिक स्कूल और कॉलेज खोलने के अपने फैसले पर रोक लगा दी है।
गुजरात में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1,340 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,340 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 1,92,982 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इस दौरान 1,113 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।