Advertisment

Chattisgarh Bore-Basi Recipe: छत्तीसगढ़ की इस डिश में छुपे हैं कई बीमारियोंके इलाज, आसान है रेसिपी, बस चाहिए बासे चावल

Chattisgarh Bore-Basi Recipe: छत्तीसगढ़ पूरे देश में चावल के उत्पादन के लिए मशहूर है. लेकिन प्रदेश में बोरे बासी सबसे ज्यादा फैमस हैं.

author-image
Manya Jain
Chattisgarh Bore-Basi Recipe: छत्तीसगढ़ की इस डिश में छुपे हैं कई बीमारियोंके इलाज, आसान है रेसिपी, बस चाहिए बासे चावल

Chattisgarh Bore-Basi Recipe: छत्तीसगढ़ पूरे देश में चावल के उत्पादन के लिए मशहूर है. साथ ही छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए रायपुर पॉपुलर है. लेकिन खास तौर पर प्रदेश में बोरे बासी सबसे ज्यादा फैमस हैं.

Advertisment

अब आप बोरे-बासी नाम सुनकर सोच रहें होंगे कि यह कैसी डिश है. आको बता दें छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से आदिवासी का पहला भोजन बोरे-बासी होता है. हाल ही में मजदूर दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने मजदूरों के साथ बोरे-बासी खाया था.

इतना ही नहीं इस छत्तीसगढ़िया डिश विटामिन बी12 से भरपूर होता है जो आपके ब्लड और हाइपरटेंशन को कंट्रोल में रखता है. आज हम आपको इस फेमस छत्तीसगढ़िया डिश की आसान रेसिपी बताएंगे.

Chhattisgarh News: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel appeal to people to eat 'Bore Basi' on Labor Day, Know specialty ann | Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल ने की मजदूर दिवस पर लोगों से '

कैसे बनाएं बोरे बासी

क्या चाहिए 

आपको बोरे बासी बनाने के लिए आपको 2 कप पके हुए चावल, 1 (बारीक कटा हुआ) प्याज, 2-3 (बारीक कटी हुई) हरी मिर्च, 1 (रस निकाल लें) नींबू, नमक स्वादानुसार, हरा धनिया  2 टेबलस्पून (कटा हुआ)

Advertisment

चावल भिगोना

पके हुए चावल को एक बड़े बर्तन में डालें।

चावल में इतना पानी डालें कि वह पूरी तरह से डूब जाए।

इस मिश्रण को ढककर रातभर या कम से कम 8 घंटे के लिए छोड़ दें। इसे ‘बासी’ कहा जाता है।

बासी तैयार करना

अगले दिन, बासी चावल को हिलाएं और चेक करें कि वह पूरी तरह से नरम हो गया हो।

तड़का लगाना 

एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें।

इसमें बारीक कटी प्याज और हरी मिर्च डालें और सुनहरा होने तक भूनें।

बोर बासी तैयार करना

भुने हुए प्याज और हरी मिर्च को बासी चावल में मिलाएं।

इसमें नमक और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

कटा हुआ हरा धनिया डालें और एक बार फिर मिलाएं।

ऐसे परोसें

तैयार बोर बासी को प्याले में निकालें और परोसें। बोरे बासी का स्वाद बढ़ाने के लिए इसे अचार या चटनी के साथ भी खाया जा सकता है। यह डिश गर्मियों में विशेष रूप से ताजगी देती है और पाचन के लिए भी अच्छी मानी जाती है।

Advertisment

बोरे बासी के फायदे 

बोरे बासी खाने से पाचन क्रिया सही होती है।

शरीर में ठंडकता बना रहता है।

बोरे बासी में विटामिन बी 12, कैल्शियम, पोटेशियम जैसे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं।

हृदय रोग, त्वचा रोग, डायरिया जैसे अनेक रोगों से लड़ने की क्षमता होती है।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarhi Food: छत्तीसगढ़ का फूड कल्चर बेहद रिच और जायकेदार, अंगाकर रोटी संग घी खाकर कहेंगे वाह अब आया स्वाद!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें