Advertisment

Cure For Dry Lips: अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, ऐसे मिलेगा फटे होठों से निजात

Cure For Dry Lips: सर्दियों में होंठ फटने की समस्या आम है। जिससे होंठ सूख जाते हैं और चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है।

author-image
Bansal news
Cure For Dry Lips: अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे, ऐसे मिलेगा फटे होठों से निजात

Cure For Dry Lips: सर्दियों में होंठ फटने की समस्या आम है। ठंडी हवाएं होंठों को रूखा बनाती है। जिससे होंठ सूख जाते हैं और चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। कभी-कभी तो होंठ इतने ड्राई हो जाते हैं कि दर्द का सामना करना पड़ता है । ऐसे में आप कुछ नेचुरल और घरेलु चीजों का इस्तेमाल कर होंठों को मुलायम बना सकते हैं। तो, चलिए जानते हैं, सर्दियों में ड्राई लिप्स की समस्या से कैसे राहत पाएं।

Advertisment

फटे होंठों पर लगाएं मक्खन

दादी-नानी के जमाने से फटे होंठों के लिए लोग कई नुस्खे का इस्तेमाल करते रहे हैं। दरअसल, मक्खन आपके हाठों में पहले हाइड्रेशन को लाता है और फिर इसकी ड्राईनेस को कम करता है। इसका हेल्दी नेचुरल फैट फटे होंठों में नमी को लॉक कर देता है और फटे होंठों की समस्या को कम करने में मदद करता है।

फटे होंठों पर लगाएं मलाई

फटे होंठों पर मलाई लगाना काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। पहले लोग मलाई बना कर डिब्बे में बंद करके रख लेते थे और इसे अपने होंठों पर लगाया करते थे। यही आपको भी करना है। मलाई आपके होंठों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और हीलिंग में मददगार है।

फटे होंठों पर लगाएं देसी घी

देसी घी फटे होंठों पर कारगर तरीके से काम कर सकता है। दरअसल, ये नेचुरल फैट से भरपूर है और होठों में नमी को लॉक करता है। घी में ओमेगा-3 होता है जो कि स्किन में नमी को लंबे समय तक लॉक करता है और इसे आगे चल के भी फटने से रोकता है।

Advertisment

फटे होंठों पर लगाएं नारियल तेल

फटे होंठों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। ये पहले तो एंटी बैक्टीरियल और हीलिंग गुणों से भरपूर है जो कि होंठों को हेल्दी रखता है। दूसरा ये फटे होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।  तो, इस बार सर्दियों में आपके होंठ फटें तो आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फटे होंठों पर लगाएं दूध और हल्दी की मिश्रण

दूध और हल्दी भी लिप्स की ड्राईनेस को दूर करने में मददगार मानी गई है। 1 चुटकी हल्दी में 1-2 बूंद दूध मिलाकर होंठों पर लगाएं। कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।

यह भी पढ़ें

Soan Papdi Easy Recipe: इस दिवाली घर पर हीं बनाएं बाजार जैसी टेस्टी सोन पापड़ी, ये रहा बनाने का सटीक तरीका

Advertisment

IIT-BHU Protest: विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए BHU में तैनात होंगे पुलिसकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

Bhopal News: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 2 युवकों को हिंदू युवती के साथ पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh Election 2023: पंडरिया में अमित शाह बोले- गरीब के आवास को रोक रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

Advertisment

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में छाई जहरीली धुएं की चादर, आपातकालीन कार्रवाई का इंतजार

Cure For Dry Lips, Winter Season, Home Remedies, घरेलु नुस्खे, फटें होठों, निजात, मक्खन, मलाई, देसी घी, नारियल तेल, दूध और हल्दी

नारियल तेल home remedies #winter season घरेलु नुस्खे Cure For Dry Lips दूध और हल्दी देसी घी निजात फटें होठों मक्खन मलाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें