CSK vs KKR : हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया: धोनी

CSK vs KKR : हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया: धोनी

CSK vs KKR : हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया: धोनी

CSK vs KKR चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा।

अजिंक्य रहाणे (29 गेंद में नाबाद 71, पांच छक्के, छह चौके) और शिवम दुबे (21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के) के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है।

Delhi Firing Big Breaking: दिल्ली में फिर अपराध ! हिप्नोथेरेपिस्ट के घर के बाहर दो लोगों ने की फायरिंग

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (56) ने भी अर्धशतक जड़ा। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय (26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और रिंकू सिंह (33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के) के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

सुपरकिंग्स की ओर से ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा ने 32 जबकि तुषार देशपांडे ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं।

Sagar Road Accident: सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर दर्दनाक हादसे में पिता-दो बेटों की मौत, मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे अस्पताल

हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।’’ बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘‘ मैं इसे सरल रखता हूं।

जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता। मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है।

Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma Accident: बाल-बाल बचे राज्यसभा सांसद शर्मा, भयंकर हुआ सड़क हादसा

मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा - चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए)।’’ नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा से स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत नहीं मिलने के कारण इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं था।

राणा ने कहा, ‘‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पावरप्ले में काफी कम रन बनाए और पावर प्ले में इतने कम रन बनाने के बाद इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता। अजिंक्य (रहाणे) ने एक बार फिर शानदार पारी खेली।’’

School Closed Today: आज स्कूल और कॉलेज सभी रहेगें बंद ! ओलावृष्टि से 54 गांवों के 37,200 लोग प्रभावित'

राणा ने कहा कि उनकी टीम अपनी गलतियां से सबक नहीं ले रही है और लगातार गलतियां दोहरा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम अपनी गलतियां से सीख नहीं रही है। हम इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बड़ी टीमों के खिलाफ लगाता गलतियों को दोहरा रहे हैं जो परेशानी का सबब है।

हम टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर रहे हैं। यह पचा पाना मुश्किल है कि इस पिच पर 235 रन बन गए।

ये भी पढें..

PM Modi In MP: पीएम का एमपी दौरा, आज आएंगे रीवा, विंध्यवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

CSK VS KKR: कोलकाता में चमके चेन्नई के शेर, हाई स्कोरिंग मुकाबले में 49 रन से जीता CSK

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article