/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sachin-Recovered-Recovered-1-1.jpg)
CSK VS GT: आईपीएल 2023 में प्लेऑफ्स की शुरूआत हो चुकी है। जहां क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में धोनी की चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से रौंद दिया है। इसी के साथ धोनी के धुरंधर फाइनल में पहुंच चुके है।
गायकवाड़ और कॉनवे ने दिलाई शानदार शुरूआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर गायकवाड़ और कॉनवे ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़ दिया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 60 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्के शामिल थे।
[caption id="attachment_220950" align="alignnone" width="1138"]
अर्धशतक ठोकने के बाद गायकवाड़[/caption]
जबकि कॉनवे 40 रन पर शमी का शिकार बन गए। 34 गेंदों की अपनी पारी में चेन्नई के ओपनर ने 4 चौके मारे। हालांकि, बीच के ओवरों में गुजरात ने दमदार वापसी करते हुए चेन्नई को बड़े स्कोर से पीछे कर दिया। आखिरी में रायुडू 17 और जडेजा की 22 रन की पारी की बदौलत सीएसके ने 7 विकेट खोकर 20 ओवरों में बोर्ड पर 172 रन टांग दिए। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें... IPL 2023: हर डॉट गेंद पर पेड़ का निशान, जानिए क्या है मामला?
गिल ने एक छोर संभाले रखा
173 रन का पीछा करने उतरी गुजरात को तीसरे ओवर में ही साहा 12 के रूप में पहला झटका लगा। साहा के बाद कप्तान पंड्या और शनाका भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, पिछले दो मैचों में शतकवीर शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और 42 रन की पारी खेली। गिल ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का मारा।
[caption id="attachment_220951" align="alignnone" width="1313"]
पारी के दौरान शॉट खेलते गिल[/caption]
गिल के जाने के बाद गुजरात लक्ष्य से काफी दूर हो गया। हालांकि, आखिरी में राशिद खान ने 16 गेंद में 30 रन की पारी खेल गुजरात के नाम कराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। राशिद ने 3 चौके और 2 छक्के ठोके। अंत में जीटी लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई। गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा चाहर, देशपांडे, जडेजा और पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बता दें कि चेन्नई 10वीं बार फाइनल में एंट्री करने वाली टीम बन गई है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात अब क्वालिफायर-2 में लखनऊ और मुंबई के बीच विजेता टीम से खेलेगी।
यह भी पढ़ें... Entertainment: अरबपति जेफ बेजोस ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, गिफ्ट किया 20 कैरेट का हीरा जड़ा अंगूठी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us