CS अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन, सभी ASC, PS से मांगा मार्च-26 तक का रोडमैप, अगस्त में रिटायरमेंट

CS अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन, सभी ASC, PS से मांगा मार्च-26 तक का रोडमैप, अगस्त में रिटायरमेंट

CS अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन, सभी ASC, PS से मांगा मार्च-26 तक का रोडमैप, अगस्त में रिटायरमेंट

मध्यप्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स को एक नया सर्कुलर जारी किया गया है... इस सर्कुलर के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलना तय माना जा रहा है.. नए सर्कुलर में मुख्य सचिव ने पूरे सालभर के कामकाज का टारगेट दिया है.. इसके मुताबिक मुख्य सचिव (PS) ने सभी विभाग प्रमुखों, अपर मुख्य सचिव (ASC), प्रमुख सचिव और सचिवों से मार्च 2026 तक का रोड मैप मांगा हैं.. इसमें यह भी पूछा गया है कि, आप हर महीने क्या काम करेंगे... इसमें पिछले साल के काम की जानकारी भी मांगी गई है.. आपको बता दें कि, मुख्य सचिव अनुराग जैन का रिटायरमेंट अगस्त 2025 में होगा... जिसमें फिलहाल 4 महीने का वक्त बचा है.. ऐसे में पूरे साल के कामकाज का टारगेट सेट करने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि उनका एक्सटेंशन बढ़ सकता है... 10 पन्नों के इस सर्कुलर में ये स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर कमी होती है तो नुकसान भी विभाग प्रमुख के खाते में ही आएगा... सर्कुलर में यह भी पूछा गया है कि किस योजना में माह में कितना बजट खर्च किया है? सीएस ने उसका भी ब्योरा मांगा है। सभी विभाग प्रमुखों की जवाबदारी तय की है। सीएस ने 8 से 9 कामों का चयन किया है। यह वो काम है, जिनमें अफसर ढिलाई बरतते थे, अब उसे भी समय सीमा में पूरा करना होगा..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article