Cryptocurrency फिलहाल नहीं लगेगी रोक! शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो पर बिल ला सकती है सरकार

Cryptocurrency फिलहाल नहीं लगेगी रोक! शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो पर बिल ला सकती है सरकार Cryptocurrency will not be banned for the time being! Government may bring bill on crypto in winter session

Cryptocurrency फिलहाल नहीं लगेगी रोक! शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो पर बिल ला सकती है सरकार

नई दिल्ली। सरकार संसद के 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो करेंसी Cryptocurrency पर विधेयक ला सकती है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। क्रिप्टो करेंसी को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है। इसका इस्तेमाल निवेशकों को भ्रामक दावों के साथ आकर्षित करने और आतंक के वित्तपोषण के लिए किए जाने की आशंका है। अभी देश में क्रिप्टो करेंसी को लेकर कोई विशेष नियमन नहीं हैं। न ही देश में इस पर प्रतिबंध ही लगा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को क्रिप्टो करेंसी Cryptocurrency पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इससे संकेत मिलता है कि सरकार इस मुद्दे से निपटने को सख्त नियामकीय कदम उठा सकती है। सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित विधेयक निवेशक संरक्षण पर केंद्रित होगा क्योंकि क्रिप्टो करेंसी जटिल संपत्ति वर्ग में आती है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद सरकार का इस विधेयक को शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पेश करने का इरादा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगस्त में कहा था कि उन्हें क्रिप्टो करेंसी Cryptocurrency विधेयक पर मंत्रिमंडल की मंजूरी का इंतजार है। सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक दोनों हाल के महीनों में क्रिप्टो करेंसी पर चिंता जता चुके हैं। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर को शुरू होकर 23 दिसंबर को संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article