नई दिल्ली। जैसे ही क्रिप्टो करेंसी पर बैन की खबर सामने आई है। उसके बाद से ही क्रिप्टो में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन, इथीरियम सहित सभी क्रिप्टो में गिरावट दर्ज की गई है। बतादें कि केंद्र सरकार प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी (Private Cryptocurrency) पर रोक लगाने की तैयारी में है और इसको लेकर 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार क्रिप्टो करेंसी पर बिल (Bill on Cryptocurrency) पेश कर सकती है।
10 करोड़ से अधिक लोगों ने किया हुआ है निवेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में 10 कोरोड़ से अधिक लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया हुआ है। ऐसे में वे तमाम लोग परेशान हैं, जिन्होंने क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा लगा रखा है। अगर आपने भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया हुआ है या करने में रूचि रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है।
सरकार सत्र में 26 नए बिल पेश करेगी
बतादें कि सरकार शीतकालीन सत्र में 26 नए बिल पेश करेगी, जिसमें तीन अध्यादेश भी शामिल है। इसमें सबसे अधिक जिस बिल पर लोगों की नजर टिकी है, वह क्रिप्टोकरेंसी बिल (Cryptocurrency Bill) है। लोग परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि क्या मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी को पूरी तरह से बैन करेगी, या कुछ प्रतिबंधों के साथ इसमें ट्रेडिंग की इजाजत देगी? मालूम हो कि मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को देखते हुए क्रिप्टोकरंसी बिल पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
सरकार इस नाम से लाएगी क्रिप्टो करेंसी बिल
वहीं रिपोर्टस के अनुसार क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिल को सरकार ‘द क्रिप्टोकरेंसी एंड रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021’ के नाम से संसद में पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह बिल बिटकॉइन सहित दूसरी क्रिप्टो में निवेश करने वालों के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है। अगर सरकार क्रिप्टो पर प्रतिबंध लगाने का फैसला करती है, तो बैंक और आपके क्रिप्टो एक्सचेंजों के बीच लेनदेन बंद हो जाएगा। आप कोई क्रिप्टो खरीदने के लिए अपनी स्थानीय मुद्रा को परिवर्तित नहीं कर पाएंगे। इसके साथ ही आप उन्हें भुना भी नहीं पाएंगे।
दुनियाभर में 7 हजार से ज्यादा सिक्के हैं चलन में
इस समय पूरी दुनिया में 7 हज़ार से ज्यादा अलग-अलग Crypto Coins चलन में हैं। ये एक प्रकार के डिजिटल सिक्के हैं, जबकि वर्ष 2013 तक दुनिया में सिर्फ एक ही क्रिप्टोकरेंसी थी BitCoin। इसे साल 2009 में लॉन्च किया गया था। बिटकॉइन आज भी भारत समेत पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय है। इस बिल में RBI द्वारा जारी किए जाने वाले डिजिटल करेंसी की भी चर्चा हो सकती है। समिति की बैठक से कुछ दिन पहले PM मोदी ने भी विभिन्न मंत्रालयों और रिजर्व बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्रिप्टोकरेंसी के मुद्दे पर चर्चा की थी।
सरकार ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर क्या कहा था?
चर्चा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ किया था कि केंद्र सरकार की योजना क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने की नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी लोकतांत्रिक देशों से, साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि क्रिप्टो-करेंसी गलत हाथों में ना जाए,अन्यथा युवाओं का भविष्य बर्बाद हो सकता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग ने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को पुनर्भाषित किया है और यह सार्वभौमिकता, शासन, नीति, कानूनों, अधिकारों और सुरक्षा को लेकर नए सवाल भी खड़े कर रहा है।