RBI Governer: Crypto जुआ के अलावा कुछ नहीं, आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

RBI Governer: Crypto जुआ के अलावा कुछ नहीं, आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान RBI Governor: Crypto is nothing but gambling, big statement of RBI Governor

RBI Governer: Crypto जुआ के अलावा कुछ नहीं, आरबीआई गवर्नर का बड़ा बयान

RBI Governer: Cryptocurrency को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान सामने आया है। शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर ने कहा कि Crypto जुआ के अलावा कुछ नहीं है। उनका कहना है कि Cryptocurrency की कीमत में उछाल होना सिर्फ एक छलावा है।

बता दें कि गवर्नर शक्तिकांत दास बहुत पहले से ही Crypto के खिलाफ है। उन्होंने एक बार फिर करेंसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की अपनी अपील को दोहराई है। उन्होंने कहा कि क्रिप्टो 'जुआ के अलावा कुछ नहीं' है और उनका कथित 'मूल्य सिर्फ एक छलावा है।' बता दें कि इस तरह की मुद्राओं पर अपने विरोध को आगे बढ़ाने हुए और अन्य केंद्रीय बैंकों के मुकाबले बढ़त लेने के लिए आरबीआई ने हाल में ई-रुपये के रूप में अपनी डिजिटल मुद्रा (केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा) पेश की है।

दास ने यहां शुक्रवार को बिजनेस टुडे के एक कार्यक्रम में क्रिप्टो पर पूर्ण प्रतिबंध की जरूरत पर फिर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसका समर्थन करने वाले इसे एक संपत्ति या वित्तीय उत्पाद कहते हैं, लेकिन इसमें कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है और यहां तक कि एक ‘ट्यूलिप’ भी नहीं है।

गौरतलब है कि पिछली शताब्दी की शुरुआत में ट्यूलिप के फूल की मांग बहुत बढ़ गई थी और इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई। लोग किसी भी कीमत पर ट्यूलिप पाना चाहते थे। गवर्नर ने कहा, ''प्रत्येक संपत्ति, प्रत्येक वित्तीय उत्पाद में कुछ अंतर्निहित मूल्य होना चाहिए, लेकिन क्रिप्टो के मामले में कोई अंतर्निहित मूल्य नहीं है... एक ट्यूलिप भी नहीं ... और क्रिप्टो के बाजार मूल्य में वृद्धि सिर्फ एक छलावा है।''

उन्होंने कहा कि इसे बहुत स्पष्ट रूप से कहें तो यह जुआ है। दास ने जोर देकर कहा, ''हम अपने देश में जुए की अनुमति नहीं देते हैं, और यदि आप जुए की अनुमति देना चाहते हैं, तो इसे जुआ ही मानें और जुए के नियम निर्धारित करें... लेकिन क्रिप्टो एक वित्तीय उत्पाद नहीं है।''

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article