भोपाल। कुत्ते को तालाब में फेंकने वाले आरोपी सलमान पर श्यामला हिल्स थाने में मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने धारा 429 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी सलमान अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का कुत्ते से क्रूरता का आज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ये है मामला
राजधानी में आज एक स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग स्थित बड़े तालाब के पास युवक खड़ा था।तभी युवक के पास एक स्ट्रीट डॉग आया और युवक ने स्ट्रीट डॉग को तालाब में फेंक दिया। युवक ने पहले तो स्ट्रीट डॉग से प्यार किया इसके बाद पास में ही कुछ और स्ट्रीट डॉग घूम रहे थे तभी युवक ने पहले स्ट्रीट डॉग को पकड़ा और तालाब में फेंक दिया। सबसे खास बात ये रही इसकी स्ट्रीट डॉग के साथ क्रूरता का युवक वीडियो भी बना रहा था।
https://www.youtube.com/watch?v=JLJSZm97q7Q
मामले की गई थी शिकायत
पशु क्रूरता निवारण समिति की अध्यक्ष ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से मामले की शिकायत करते हुए कहा था कि हमारे पास एक वीडियो पहुंचा है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा आनन्द लेते हुए एक वीडियो बनवाया जा रहा है और वह स्ट्रीट डॉग को पहले गोद में उठाता है फिर उसे बड़ी निर्दयता से पानी में फेंक देता है।