CRPF Recruitment 2023: 1 मई से शुरू होगी SI-ASI की बंपर भर्तियां, जानिए क्या चाहिए योग्यता और शुल्क

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी 200 से अधिक पदों की भर्ती निकाली है जिसके लिए 1 मई से आवेदन शुरू हो जाएगे।

CRPF Recruitment 2023: 1 मई से शुरू होगी SI-ASI की बंपर भर्तियां, जानिए क्या चाहिए योग्यता और शुल्क

CRPF SI, ASI Recruitment 2023: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक और पुलिस की सेवा में जाने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही नौकरी करने का बेहतर मौका मिलने जा रहा है जहां पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी 200 से अधिक पदों की भर्ती निकाली है जिसके लिए 1 मई से आवेदन शुरू हो जाएगे।

जानिए किन पदों पर निकाली भर्तियां

आपको बताते चलें कि, सीआरपीएफ ने अपनी ओर से जारी अधिसूचना में बताया कि, सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू हो गई है तो वहीं पर परीक्षा के लिए 200 रूपए के शुल्क का भुगतान किया जा रहा है। सीआरपीएफ ने एएसआइ पदों के लिए 100 रुपये ही शुल्क लेने की घोषणा की है, जबकि एससी/एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क देय नहीं होगा।

[caption id="" align="alignnone" width="577"]Image जारी किया नोटिफिकेशन[/caption]

जानिए क्या चाहिए इन पदों के लिए योग्यता

आपको बताते चलें कि, इन पदों पर भर्ती के लिए सीआरपीएफ द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक सब-इंस्पेक्टर (रेडियो ऑपरेटर) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैथ, फिजिक्स या कंप्यूटर साइंस विषय के साथ स्नातक होना चाहिए। एसआइ क्रिप्टो के लिए मैथ और फिजिक्स में स्नातक होना चाहिए। एसआइ टेक्निकल और सिविल के लिए सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, एएसआइ पदों के लिए उम्मीदवारों मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धिट में डिप्लोमा किया होना चाहिए। यहां परीक्षा के लिए उम्र की बात की जाए तो, अंतिम तिथि यानी 21 मई 2023 को 30 वर्ष से कम होनी चाहिए, जबकि एएसआइ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article