जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोलीबारी में सीआरपीएफ अधिकारी घायल

श्रीनगर, 31 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ की एक कंपनी पर आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें एक अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के संगम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 89 वीं बटालियन की सी कंपनी पर आतंकियों ने गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में उप निरीक्षक हरदयाल यादव घायल हो गए।
सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू किया है ।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश
Share This