जम्मू-कश्मीर में अलग अलग मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ अधिकारी और सेना के जवान की मौत

श्रीनगर, 29 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में पिछले हफ्ते अलग अलग आतंकी वारदात में घायल हुये केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी एवं सेना के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी । एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक नेत्रपाल सिंह की मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गयी । प्रदेश के गांदेरबल में 23 दिसंबर को ग्रेनेड हमले में वह घायल हो गये थे ।
इसके बाद ग्रेनेड हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों की संख्या बढ़ कर दो हो गयी है । इससे पहले हमले वाले दिन बल का एक जवान शहीद हो गया था ।
दूसरी ओर, अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में पिछले हफ्ते आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान की इलाज के दौरान सोमवार को अस्पताल में मौत हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक जवान की पहचान सेना के हवलदार ए के तोमर के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शोपियां के कनीगाम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तोमर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस दौरान दो आतंकवादी भी मारे गये थे ।
इस बीच, सेना ने यहां बादामीबाग छावनी में एक समारोह में हवलदार तोमर को श्रद्धांजलि दी।
चालीस वर्षीय तोमर 2001 में सेना में शामिल हुये थे। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिसौली गांव के रहने वाले थे ।
तोमर के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं ।
भाषा रंजन रंजन पवनेश
पवनेश